November 23, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

वीपी सिंह सही मायने में पिछड़ों के मसीहा थे : अनुप्रिया पटेल

  • पूरे प्रदेश में सादगी के साथ अपना दल (एस) ने सादगी पूर्वक पिछड़ों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की  पुण्यतिथि मनाई

KC NEWS। वंचितों, पिछड़ों के मसीहा और मंडल कमिशन की सिफारिशों को लागू करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय वीपी सिंह की पुण्यतिथि को अपना दल (एस) ने पूरे प्रदेश में सादगी के साथ मनाया। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह वंचितों, पिछड़ों के सही मायने में मसीहा थे। उन्होंने मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू करके पिछड़ों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का सराहनीय कार्य किया।

वीपी सिंह काे वंचित समाज सदियों तक याद रखेगा : आशीष पटेल
लखनऊ स्थित कैम्प कार्यालय 1ए मॉल एवेन्यू में पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल, प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. जमुना प्रसाद सरोज ने स्वर्गीय वीपी सिंह जी की पुण्यतिथि को सादगी पूर्वक मनाया। इस अवसर पर आशीष पटेल ने कहा कि वीपी सिंह ने पिछड़ों, वंचितों व किसानों के विकास के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया। वंचित समाज उन्हें सदियों तक याद रखेगा। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की पुण्यतिथि लखनऊ के अलावा वाराणसी, मिर्जापुर, मऊ, आजमगढ़, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोंडा, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मनायी गई और वंचितों, पिछड़ों, किसानों के विकास के लिए उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों पर प्रकाश डाला गया।

लखनऊ स्थित कैम्प कार्यालय 1ए मॉल एवेन्यू में सादगी पूर्वक पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि कर नमन करते हुए पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल, प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक डॉ.जमुना प्रसाद सरोज सहित पार्टी के नेता।
error: Content is protected !!