October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

अधिक संक्रमण दर वाले जनपदों में कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्था बेहतर बनाई जाए : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने की अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा, दिए निर्देश

  • कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के दिए निर्देश
  • कहा-पूरे प्रदेश में आईसीयू बेड्स की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए
  • मेडिकल टेस्टिंग कार्य पूरी क्षमता से संचालित करते हुए इसे बढ़ाने के प्रयास किए जाएं
  • आमजन को कोराना से बचाव की जानकारी दी जाए, लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें

KC NEWS। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड-19 से बचाव में थोड़ी भी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। इसलिए हर स्तर पर पूरी सावधानी और सर्तकता आवश्यक है। अधिक संक्रमण दर वाले जनपदों में कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए। लखनऊ और मेरठ पर विशेष ध्यान देकर इन जिलों की चिकित्सा व्यवस्था को और सुदृढ़ किए जाएं। पूरे प्रदेश में आईसीयू बेड्स की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। फोकस्ड टेस्टिंग किए जाने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 की मेडिकल टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से संचालित करते हुए इसे बढ़ाने के प्रयास किए जाएं। लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। आमजन को कोविड-19 से बचाव की जानकारी दी जाए। कोविड-19 के प्रोटोकाॅल के पालन के लिए जनता को निरन्तर प्रोत्साहित किया जाए। शादी समारोह में कोई व्यवधान न उत्पन्न किए जाएं। मुख्यमंत्री शनिवार को अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।

इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर पूरी सक्रियता से संचालित किए जाएं
इस दौरान मुख्यमंत्री  ने कहा कि केजीएमयू, लखनऊ की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा नियमित राउंड लेकर मरीजों को देखा जाए। निर्देश दिया कि जनपदों में इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए। डीएम और मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुबह कोविड चिकित्सालय में और शाम को इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में प्रतिदिन अनिवार्य रूप से समीक्षा बैठक आहूत करें। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इन बैठकों की स्थिति की समीक्षा की जाए।

अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा बैठक में ये अफसर रहे मौजूद
अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, पुलिस महानिदेशक हितेश सी अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एमएसएम ई. एवं सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ. रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य आलोक कुमार, सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!