October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

आगामी गर्मियों में सभी जिला मुख्यालय हों ट्रिपिंग फ्री, यूपीपीसीएल अध्यक्ष करें सुनिश्चित : ऊर्जा मंत्री

यूपी छात्रवृत्ति आवेदन की तारीख में फिर बदलाव
  • ऊर्जा मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने नोएडा के सेक्टर 29 स्थित कैप्टन विजयंत थापर विद्युत उपकेंद्र का किया निरीक्षण
  • एनसीआर के जिलों को ट्रिपिंग फ्री बनाया जा रहा है, गांव व तहसील में भी रोस्टर के अनुसार निर्बाध बिजली
  • ऊर्जा मंत्री ने कहा-डिस्कनेक्शन नहीं डोर नॉक करें इंजीनियर
  • कहा-सस्ती बिजली और बढ़ते घाटे को कम करने के लिए बकायेदारों के घरों में दी जा रही है दस्तक
  • साइकिल से किया निरीक्षण, कर्मचारियों को भी किया प्रोत्साहित

KC NEWS। आगामी गर्मियों में सभी जिले ट्रिपिंग फ्री होंगे। एनसीआर के जिलों को ट्रिपिंग फ्री बनाने पर काम हो रहा है। गांव और तहसील को भी रोस्टर के अनुसार निर्बाध बिजली मिलेगी। यूपीपीसीएल अध्यक्ष इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। यह जानकारी ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने दी। ऊर्जा मंत्री ने शनिवार को नोएडा के सेक्टर 29 स्थित कैप्टन विजयंत थापर विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने उपकेंद्र के पास स्थित सेक्टर 29 व 30 में उपभोक्ताओं और आरडब्ल्यूए से फीडबैक लिया। साथ ही उपभोक्ताओं से समय से बिल जमा करने और अन्य लोगों को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया। कई उपभोक्ताओं ने इस दौरान बिल भी जमा किया।

ऊर्जा मंत्री ने कहा-समय पर बिल देने से सस्ती बिजली देने का रास्ता साफ होगा
ऊर्जा मंत्री ने अपील की कि उपभोक्ता समय पर बिल दें, उपभोक्ताओं की यह कोशिश न केवल घाटे में चल रहे बिजली विभाग को उबारेगी, बल्कि ऐसा होने से सस्ती बिजली देने का भी रास्ता साफ होगा। उन्होंने निर्देश दिया कि तीन माह तक के बकायेदारों के यहां डिस्कनेक्शन नहीं किया जाए। ऐसे उपभोक्ताओं का डोर नॉक किया जाए। उन्हें योजनाओं की जानकारी और उनसे फीडबैक भी लिया जाए। ऊर्जा मंत्री ने सेक्टर 29 बिजलीघर के कमियों को सुधारने के निर्देश के साथ ही अफसरों को नियमित पेट्रोलिंग करने, उपभोक्ताओं से संवाद करने और उनके फीडबैक के आधार पर सिस्टम को ठीक करने को कहा। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर जुटा 100% केवाईसी के निर्देश दिये। ताकि उपभोक्ताओं को मेंटेनेंस, बिलिंग अलर्ट, पेमेंट रिमाइंडर की जानकारी मिले।

मंत्री ने कार्मियों को साइकिल से पेट्रोलिंग करने के लिए किया प्रोत्साहित
उन्होंने कहा कि उपभोक्ता की संतुष्टि ही सरकार की संतुष्टि है। हर एक उपभोक्ता को हम अपनी सेवाओं से संतुष्ट करें यही हमारा मंत्र और काम की सफलता है। अधिकारियों से कहा कि एक माह के भीतर सभी स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं का फीडबैक जरूर लें। अधिकारी व्यक्तिगत उपभोक्ताओं के घर जाएं और उनसे फीडबैक फॉर्म भरवाएं। उपकेंद्र पर ऊर्जा मंत्री ने सभी कार्मियों को साइकिल से पेट्रोलिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए यह जरूरी है। 5 किलोमीटर के दायरे में साइकिलिंग का विकल्प, अच्छे स्वास्थ्य व पर्यावरण दोनों के लिए बेहतर है।

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!