October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र संचालक हत्याकांड का मास्टर माइंड मुठभेड़ में जख्मी, गिरफ्तार

  • पुलिस ने रखा था 25 हजार का इनाम, सर्वेश्वर पटेल हत्याकांड का था मुख्य आरोपी
  • मुठभेड़ में एसओजी टीम के आरक्षी धनन्जय श्रीवास्तव भी जख्मी, इलाजरत
  • गौरीबाजार के सिरजम में पेट्रोल पंप के पास बदमाशों ने पुलिस को देखते ही शुरू कर दी थी गोलीबारी

KC NEWS। मुठभेड़ में 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश को दबोचने में पुलिस कामयाब हो गई। इस मुठभेड़ में  गोली लगने से जख्मी बदमाश एखलाक वारसी पुत्र हस्मुद्दीन बेग तो पुलिस के हत्थे चढ़ गया, लेकिन इसके दो अन्य साथी बाइक से भागने में सफल हो गए। इस मुठभेड़ में एसओजी टीम के आरक्षी धनन्जय श्रीवास्तव को भी चोटें आईं हैं। जख्मी बदमाश और आरक्षी को पुलिस सदर अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों की टीम ने दोनों का इलाज किया। दोनों खतरे से बाहर बताए गए हैं। बताया जाता है कि गिरफ्तार उक्त बदमाश एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र संचालक सर्वेश्वर पटेल हत्या-लूटकांड का मास्टर माइंड मुख्य आरोपी है, जो भरवलिया बरपार थाना रामपुर कारखाना का रहने वाला है। इसकी गिरफ्तारी को लेकर एसओजी की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी बीच शनिवार को गौरीबाजार थाना क्षेत्र स्थित सिरजम के पास रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पुलिस और अज्ञात बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। तीन की संख्या हथियारों से लैस बदमाशों ने पुलिस को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश एखलाक वारसी को गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस उसे पकड़ने में कामयाब हो गई। पुलिस की पूछताछ में वह एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र संचालक सर्वेश्वर पटेल हत्या-लूटकांड का मास्टर माइंड मुख्य आरोपी निकला।

पुलिस गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ कार्रवाई कर रही है : एसपी
एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि 18 नवंबर-2020 को गौरीबाजार एसबीआई से 5 लाख 40 हजार रुपए निकाल कर जा रहे सर्वेश्वर पटेल पर हमला बोलकर बदमाशों ने हत्या कर दी थी और इसके बाद रुपए लूटकर फरार हो गए थे। इस संबंध में गाैरी बाजार थाने में मामला दर्ज था। पुलिस इस मामले में 22 नवंबर को 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एसपी ने बताया कि मुठभेड़ में  गिरफ्तार जख्मी बदमाश एखलाक वारसी उक्त का मुख्य अरोपी और मास्टर माइंड था। पुलिस ने इस पर 25 हजार रुपए का इनाम रखा था। इस मुठभेड़ में एसओजी टीम के आरक्षी धनन्जय श्रीवास्तव को भी चोटें आईं हैं। डॉक्टर ने खतरे से बाहर बताया है।

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!