October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

डीटीएफ-बीटीएफ के अफसर, डीआईओएस और खराब परफॉरमेंस वाले एबीएसए को कड़ा टास्क

  • डीएम ने की बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा, दिए कई निर्देश

KC NEWS। डीएम अमित किशोर बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं के अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन हेतु गठित टास्कफोर्स की बैठक में खासा नाराज दिखे। डीटीएफ व बीटीएफ के अफसर, डीआईओएस और वैसे एबीएसए, जिनकी परफॉरमेंस रिपोर्ट ठीक नहीं थी, इनके खिलाफ खासा नाराजगी जताई। डीएम रविवार को कैंप कार्यालय पर आयोजित बैठक में योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान डीएम ने इन्हें कड़ा टास्क दिया।

ड्रेस, स्वेटर जूता-मोजा वितरण काम को शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने के निर्देश
इस दौरान जहां डीएम ने ऐसे एबीएसए जिनकी प्रगति खराब है, उनसे भी जवाब तलब किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने ड्रेस, स्वेटर जूता मोजा वितरण काम को शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराए जाने को कहा। उन्होंने कायाकल्प के तहत कराए जाने वाले कार्यों को प्राथमिकता से सुनिश्चित कराए जाने को कहा, वहीं माध्यमिक शिक्षा के कुछ विद्यालयों की सूची मध्याह्न भोजन से संबंधित उपलब्ध नहीं कराए जाने पर डीआईओएस पर भी नाराजगी जताई। उन्हें प्रधानाचार्यों से समन्वय कर ऐसे विद्यालयों से अपेक्षित सूचना तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। समाज कल्याण विभाग द्वारा भी संचालित एमडीएम से संबंधित सूचना भी उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया। ताकि प्रेरणा एप पर सभी डाटा का शतप्रतिशत अपलोड किया जा सके।

विद्यालयों का निरीक्षण नहीं करने पर नाराज हुए डीएम
डीएम ने डीटीएफ व बीटीएफ के कतिपय अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण नहीं किये जाने पर इनके खिलाफ भी पत्र लिखे जाने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को उन्होंने निर्देश दिया कि सभी ग्राम पंचायतों में कराए गए कार्यों की समेकित फाइल तैयार कर उसे उपलब्ध कराएं। इस फाइल में शौचालय निर्माण ,राज्य वित्त के ब्यय की स्थिति मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों आदि का संपूर्ण विवरण अंकित होना चाहिए । जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा 2 तारीख तक फाइल तैयार कर उसे उपलब्ध कराए जाने की बात कही गयी।

 कैंप कार्यालय पर हुई बैठक में मौजूद अफसर।

बैठक में मौजूद रहे ये अफसर
बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक पांडेय, जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह, डीसी मनरेगा गजेंद्र त्रिपाठी, एसीएमओ राजेंद्र प्रसाद, प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद त्रिपाठी, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक पीके शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कांत राय, डीपीआरओ आनंद प्रकाश, एबीएसए बीरबल राम, ज्ञान चंद्र मिश्रा, लेखाधिकारी जगदीश लाल श्रीवास्तव, डीसी मध्याह्न डीपी सिंह उपस्थित रहे।

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!