October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

रुपए की लालच में पति की गला दबा हत्या करने वाली पत्नी साथी के साथ गिरफ्तार

  • यूपी के जनपद लार पुलिस ने 27 नवंबर 2020 को सहजौर गांव से जिस राजमंगल यादव का शव उसके ही घर के कमरे से बरामद किया था, इसकी गुत्थी सुलझा ली है
  • राजमंगल का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि राजमंगल की पत्नी मुन्नी देवी ही निकली,  रुपए की लालच में भटनी के बभनौली निवासी रामध्यान यादव के साथ मिलकर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी थी

KC NEWS। यूपी के जनपद लार पुलिस ने 27 नवंबर 2020 को सहजौर गांव से जिस राजमंगल यादव पुत्र स्व. रामकिशुन यादव का शव उसके ही घर के कमरे से बरामद किया था, इसकी गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। राजमंगल का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि राजमंगल की पत्नी मुन्नी देवी ही निकली, जिसने रुपए की लालच में भटनी थाना क्षेत्र के बभनौली निवासी रामध्यान पुत्र रामकेवल यादव के साथ मिलकर अपने पति की गला दबा कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद रामध्यान भाग निकला था। घटना की सूचना पर पहुंची लार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मुन्नी देवी की तहरीर पर अज्ञात के मामला दर्ज कर तहकीकात कर रही थी। इसी बीच 30 नवंबर यानी सोमवार को पुलिस के खबरी ने रामध्यान के सहजौर के पास होने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस की टीम ने सहजोर गांव के पास नाकेबंदी कर दबीश दे दी। पुलिस की इस कार्रवाई में रामध्यान पकड़ा गया। पुलिस ने रामध्यान से जब कड़ाई से पूछताछ की तो, उसने हत्याकांड की पूरी कहानी बयां कर दी। पुलिस ने रामध्यान के पास राजमंगल का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। रामध्यान के दिए बयान के बाद पुलिस ने राजगंमल की पत्नी मुन्नी देवी को उसके घर से गिरफ्तार लिया है। पूछताछ में दोनों ने मिलकर वारादात को अंजाम देने की बात को कबूल कर लिया है। पुलिस टीम दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है।

गिरफ्तार आरोपी का कबूलनामा…राजमंगल को मार विरेन्द्र को फंसाकर रुपए लेने की बात तय हुई थी
गिरफ्तार आरोपी रामध्यान ने पुलिस को बताया कि राजमंगल की पत्नी मुन्नी देवी ने उससे कहा था कि उसके द्वारा विरेन्द्र यादव जो उसके पति का फुफेरा भाई है से कुछ रुपये लिये हैं, यदि हम दोनों लोग राजमंगल को मार कर विरेन्द्र को फंसा दें तो पूराने रुपये भी नहीं देने पड़ेगें और रुपये बाद में हम विरेन्द्र यादव से ले लेंगे, यह तय हुआ था। इसके बाद 26-27 नवंबर 2020 की रात में मैंने राजमंगल का हाथ पकड़ लिया और मुन्नी देवी अपने पति का गला दबा दिया। वहीं पर राजमंगल का मोबाइल था, जिसे मैं अपने पास रख लिया था और सिमकार्ड को मुन्नी देवी को तोड़-कर फेंकने को कह दिया था।

 

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!