जनपद के सभी टैक्सी स्टैंडों की वसूली तत्काल प्रभाव से स्थगित
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- डीएम ने दिए नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश
KC NEWS। जिलाधिकारी अमित किशोर ने जनपद के समस्त नगर निकायों में क्रियाशील समस्त टैक्सी स्टैंडों की वसूली तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिए गए हैं। उक्त निर्देश जारी करते हुए डीएम ने कहा है कि नगर निकायों द्वारा टैक्सी स्टैंड की वसूली हेतु अपना कोई स्थान चिह्नित एवं शुल्क निर्धारित नहीं की जाती है, तब तक के लिए यह वसूली स्थगित रखी जाएगी। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को इस निर्देश का अनुपालन प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित किए जाने और टैक्सी स्टैंड की वसूली हेतु स्थान एंव शुल्क निर्धारित कर सात दिन के अंदर अवगत कराए जाने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि नगरपालिका सभागार में 15वें वित्त आयोग की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा यह अवगत कराया गया कि निकायों द्वारा मनमानी ढंग से टैक्सी स्टैंड/ पड़ाव शुल्क की वसूली की जा रही है, जिसके लिए निकायों द्वारा अपना स्थान एवं शुल्क निर्धारित नहीं की गई है, जिसे संज्ञान में लेते हुए उपरोक्त आशय का निर्देश अधिशासी अधिकारियों को दिया गया है।