November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर


Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253

शिक्षक जैसा चाहे वैसा वातावरण सृजित कर सकता है : श्रीराम चौहान


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

बेसिक शिक्षा विभाग के 823 नवनियुक्त अध्यापकों मिला नियुक्ति पत्र

  • प्रदेश के उद्यान राज्यमंत्री ने कहा-आज लोगों के चेहरे पर खुशियों का भाव देखने का दिन है
  • टाउन हॉल ऑडिटोरियम व कोआपरेटिव हाल में आयोजित हुए कार्यक्रम
  • शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते हैं : सदर विधायक
  • नवनियुक्त शिक्षकों से शिक्षा का कायाकल्प होगा : विधायक सलेमपुर
  • काउंसलिंग मेंशिकायत के लिए करें इस 9450494933 मोबाइल नंबर पर फोन : डीएम

KC NEWS। यूपी के देवरिया जनपद  में बेसिक शिक्षा विभाग के 823 नवनियुक्त अध्यापकों नियुक्ति पत्र दिया गया। शनिवार को टाउन हॉल ऑडिटोरियम में आयोजित वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जनपद प्रभारी एवं उद्यान राज्यमंत्री श्रीराम चौहान ने नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर शुभकामना व बधाई दी। इस अववसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षक जैसा चाहे वैसा वातावरण सृजित कर सकता है, जीवन में वह प्रेरणा भर सकता है। शिक्षक का दायित्व समाज व देश के प्रति अहम है, ऐसे में यह अपेक्षा है कि नवनियुक्त शिक्षक छात्रों के जीवन में परिवर्तन लाने का कार्य करेंगे। संकल्प के साथ कार्य करते हुए बच्चों में सृजन का भाव उत्पन्न करेंगे। इस पर खरा उतरते हुए अच्छे लोगों को बनाने का कार्य करेंगे, जिससे कि देश व समाज को समृद्धिशाली बनाने में उनका योगदान हो सके। उन्होंने सभी से कर्तव्यों का पालन किए जाने की अपेक्षा की और कहा कि कर्तव्य पालन से अधिकार मिल जाते हैं। उन्होंने कहा कि आज लोगों के चेहरे पर खुशियों का भाव देखने का दिन है। पारदर्शिता व निष्पक्षता की मापदंडों पर खरा उतरने के कार्य के साथ ही शिक्षकों की नियुक्ति हुई। योग्य शिक्षकों को चयनित करने का सरकार का यह प्रयास रहा है। इससे पूर्व उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर नवनियुक्त अध्यापकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान सदर सांसद रमापति राम त्रिपाठी, सदर विधायक सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, सलेमपुर विधायक काली प्रसाद, जिलाधिकारी अमित किशोर सहित अन्य मौजूद रहे।

वाणी एवं व्यवहार से छात्रों को प्रेरणा देने का संकल्प लेना होगा : रमापति राम त्रिपाठी
इस अवसर पर सदर सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि जीवन के नए क्षेत्र में संकल्प लेना होगा कि समाज को कैसे हम प्रेरणा दे सकेंगे। वाणी एवं व्यवहार से छात्रों को प्रेरणा देने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने सभी से श्रेष्ठ शिक्षक बनने हेतु अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ पालन करना होगा। सदर विधायक ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते हैं। इसके लिए उन्हें कार्य करने की जरूरत है। विधायक सलेमपुर ने कहा कि कायाकल्प योजना चलाकर स्कूलों का जहां कायाकल्प हुआ, वहीं अब नवनियुक्त शिक्षकों से शिक्षा का कायाकल्प होगा। विधायक बरहज सुरेश तिवारी ने कहा कि बच्चों का भविष्य आपके हाथ में है। एक अच्छा नागरिक बनाने में अपना योगदान दें। भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने कहा कि सुचिता व पारदर्शिता से शिक्षको की नियुक्ति करने का कार्य याेगी सरकार ने किया है।

स्कूल आवंटन में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी : जिलाधिकारी
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहां कि स्कूलों में तैनाती किए जाने हेतु काउंसलिंग में कोई शिकायत का अवसर न आये इस पर विशेष रूप से ध्यान दिए जाएंगे। स्कूल आवंटन में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। शिक्षकों से उन्होंने आह्वान किया कि स्कूल में तैनाती के उपरांत ग्रामीण बच्चों की जीवनशैली कैसे बदल सकेंगे इस पर उन्हें विशेष रूप से कार्य करना होगा। उन्होंने नवनियुक्त सभी शिक्षकों को बधाई व शुभकामनाएं दी। कहा कि काउंसलिंग में किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए मोबाइल नंबर 9450494933 जारी किया गया है। यदि किसी प्रकार की शिकायत हो तो इस नंबर पर पर दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि काउंसिलिंग की मॉनिटरिंगकी जाएगी, उस पर प्रशासन की नजर रहेगी। कहीं कोई अनियमितता व शिकायत मिली तो तत्काल उस पर कार्रवाई की जाएगी।

टाउन हॉल ऑडिटोरियम व कोआपरेटिव हाल में आयोजित हुए कार्यक्रम
नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम जगह टाउन हॉल ऑडिटोरियम एवं कोआपरेटिव हाल में आयोजित किया गया। जहां 361 महिला और 462 पुरुष नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। मुख्य अतिथि के हाथों नियुक्ति पत्र पाने वालों में ज्योति कुमारी, मणि चंद्र गुप्ता,सोनू सरोज, बृजेंद्र कुमार मिश्र, बलवंत यादव, पूनम सिंह, शालू चौरसिया, सुधा चतुर्वेदी, खुशबू गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, अनामि का पांडेय, बबीता सिंह, रीति कुमारी, हेमा मिश्रा, रिचा शुक्ला, स्मिता बरनवाल, इमराना सिद्दीकी, अरुणा मिश्रा आदि प्रमुख रूप से रहे। जिलाधिकारी अमित किशोर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित यादव एवं अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह ने पुष्पगुच्छ भेट कर अतिथियों का स्वागत किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आयोजित नियुक्ति पत्र कार्यक्रम का प्रसारण व उद्बोधन के उपरांत जनपद में समारोह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी एन,उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह, प्रभारी डीआईओएस पीके शर्मा, एडीआईओएस राम हुजूर, एबीएसएगण शिक्षा समन्वयक आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!