सुलह समझौतों से करें विवादों का समाधान : न्यायाधीश
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- 12 को राष्ट्रीय लोक अदालत, इसे सफल बनाने को लेकर सलेमपुर तहसील में आयोजित हुआ कार्यक्रम
KC NEWS। न्यायाधीश शिवेंद्र मिश्र ने कहा कि न्याय प्रणाली के साथ लोगों को त्वरित, सस्ता एवं सुलभ न्याय के लिए लोक अदालत जैसी प्रणाली की आवश्यकता है। कहा कि आज लोक अदालतों के माध्यम से लोगों को त्वरित न्याय मिल रहा है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं और वादकारी जनता से अपील की कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा वादों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर कराएं। उक्त बातें उन्होंने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में 12 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए सलेमपुर तहसील में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विगत राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर भी जनपद में अच्छा कार्य हुआ था। इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भी सभी सम्बन्धित पक्ष बेहतर तालमेल के साथ कार्य कर ज्यादा से ज्यादा वादों का निस्तारण करायेंगे। इसके लिए उन्होंने न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्तागण की सराहना की। इस अवसर पर मुख्य रूप से उप जिला अधिकारी सलेमपुर ओम प्रकाश, तहसीलदार सतीश कुमार राजस्व निरीक्षक चंद्र प्रकाश, उप खंड अधिकारी विवेक कुमार, लेखपाल समर यादव, हरीश अशोक राकेश अजित व अधिवक्ता सहित आमलोग उपस्थित रहे।