राज्य सरकार लोगों को सरकारी व निजी क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराने के लिये संकल्पबद्ध : मुख्यमंत्री
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
मुख्यमंत्री ने की विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा-
- मुख्यमंत्री ने औद्योगिक एवं अवस्थापना विकास आयुक्त को सभी जनपदों में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग करके कामगाराें और श्रमिकों को रोजगार देने की स्थिति की समीक्षा करने के दिए निर्देश
- कहा-प्रदेश में संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को स्वावलम्बी बनाने का कार्य किया जा रहा है
- मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग को एफपीओ स्थापित करने के लिए सक्रियता से कार्य करने को कहा
KC NEWS। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औद्योगिक एवं अवस्थापना विकास आयुक्त को सभी जनपदों में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग करके कामगाराें और श्रमिकों को रोजगार देने की स्थिति की समीक्षा करने को कहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को सरकारी व निजी क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराने के लिये संकल्पबद्ध है। इसके लिए प्रदेश में संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से भी उन्हें स्वावलम्बी बनाने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री रविवार को सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान कृषि विभाग को एफपीओ स्थापित करने के लिए सक्रियता से कार्य करने का निर्देश दिया। किसान आन्दोलन को ध्यान में रखते हुए सभी जनपदों के प्रशासन को संवाद बनाकर कार्य करने और प्रदेश में पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया। कहा कि प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में सड़कों पर जाम न लगने पाए। मुख्यमंत्री ने नोएडा, गाजियाबाद क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये।
प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई खुले में न सोए
मुख्यमंत्री ने कहा कि शीतलहर के दृष्टि से सभी जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किये जाएं। उन्होंने कहा कि शीत ऋतु में गरीबों और निराश्रितों को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक जनपद में रैन बसेरों की व्यवस्था करायी गई है। प्रत्येक जनपद में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई खुले में न सोए। यदि कोई ऐसा दिखे तो उसे रैन बसेरे तक पहुंचाया जाए। बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी, औद्योगिक एवं अवस्थापना आयुक्त आलोक टण्डन, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश सी. अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई व सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ. रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव पशुपालन भुवनेश कुमार, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य आलोक कुमार, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार, राहत आयुक्त संजय गोयल, सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।