October 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिये राज्य सरकार संकल्पबद्ध : योगी

  • मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा तथा अपर मुख्य सचिव गृह को टीम बनाकर वैक्सीन की सुरक्षित स्टोरेज के दिए निर्देश
  • कहा- कोविड वैक्सीन को स्टोर करने के लिये प्रदेश के सभी जनपदों में सुरक्षित कोल्ड चेन स्थापित की जाए

KC NEWS। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये राज्य सरकार संकल्पबद्ध है और इस दिशा में सभी प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य सरकार कोविड-19 वैक्सीन के स्टोरेज के लिये पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। उन्होंने मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा व अपर मुख्य सचिव गृह को टीम बनाकर वैक्सीन स्टोरेज की सुरक्षा का प्रबन्ध करने को कहा। कहा कि कोविड वैक्सीन को स्टोर करने के लिये प्रदेश के सभी जनपदों में कोल्ड चेन स्थापित की जाए। मुख्यमंत्री ने रविवार आवास पर आयोजित बैठक के दौरान उक्त निर्देश दिए। गौर हो कि इसके पहले समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में वैक्सीन स्टोरेज क्षमता को 15 दिसम्बर, 2020 तक बढ़ाकर 02 लाख 30 हजार लीटर करने के निर्देश दिये थे। उन्होंने जनपद व मण्डल स्तर पर कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज के लिये सुरक्षित कोल्ड चेन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये थे। उन्होंने वैक्सीन लगाने के लिये बड़ी संख्या में मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित करने के भी निर्देश दिए थे।

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!