November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर


Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253

जिले की सबसे बड़ी पंचायत की बैठक में उठा धान क्रय, राशन कार्ड, सड़कों के निर्माण का मुद्दा


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

गहमा-गहमी के बीच संपन्न हुई जिला पंचायत की बैठक-

  • जनप्रतिनिधियों ने धान क्रय, राशन कार्ड, सड़कों के निर्माण सहित कई मूलभूत जनसमस्याओं के मुद्दों को सदन में एक-एक कर उठाया
  • बतौर जिप अध्यक्ष सह डीएम ने कार्रवाई करने का जताया भरोसा और जारी किए कई दिशा-निर्देश

KC NEWS। जिले की सबसे बड़ी पंचायत, जिला पंचायत की बैठक सोमवार को गहमा-गहमी के बीच संपन्न हुई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने धान क्रय, राशन कार्ड, सड़कों के निर्माण सहित कई मूलभूत जनसमस्याओं के मुद्दों को सदन में एक-एक कर उठाया। उठाए गए मुद्दों पर सदन में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर से अपनी मुहर लगाई और अपनी-अपनी आवाज बुलंद की। जिला पंचायत के सभगार में आहूत इस बैठक की अध्यक्षता डीएम सह जिप अध्यक्ष अमित किशोर ने की। जनप्रतिनिधियों की डिमांड सुनने के बाद बतौर जिप अध्यक्ष सह डीएम ने संबंधित अफसरों को प्वांइट-टू-प्वांइट जनसमस्याओं की पूरी रिपोर्ट तलब की और उस पर कार्रवाई करने का भरोसा जताया। साथ ही संबंधित अफसरों को दिशा-निर्देश भी जारी किया। इस बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गयी और विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही वित्तिय वर्ष 2020-21 हेतु 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत टाइड एवं अनटाइड ग्रान्ट की कार्य योजना एवं पुनरीक्षित बजट एवं 2021-22 के प्रस्तावित बजट के स्वीकृति पर विचार भी किया गया। बैठक में सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन, सीएमओ डाॅ.आलोक पाण्डेय, डीसी मनरेगा गजेन्द्र तिवारी, डिप्टी आरएमओ जितेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग कमल किशोर, आरईएसटीएन राय, डीपीआरओ आनन्द प्रकाश सहित अन्य विभागों के अधिकारी, विधायक और जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।

जिप सदस्य स्व. जितेन्द्र शर्मा के सम्मान में उनके गांव में गेट बनाए जाने का प्रस्ताव मंजूर
बैठक में जिला पंचायत द्वारा संचालित मवेशी खानों में पशुओं की मृत्यु होने पर पशु शव निस्तारण हेतु प्रति पशु शव 2 हजार रुपये व्यय किये जाने की स्वीकृति दी गयी। साथ ही पंचायत सदस्यों द्वारा लाये गये अन्य सुझावों एवं समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया गया और उसे निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। सदस्यों ने जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र शर्मा के मृत्यु उपरान्त उनके सम्मान में उनके ग्राम में जितेन्द्र शर्मा नाम से गेट बनाये जाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसपर सहमति व्यक्त की गयी। इस दौरान सदस्यों ने धान क्रय, राशन कार्ड व सड़कों के निर्माण आदि सहित विभिन्न समस्याओं को उठाया।

डीएम ने कहा-कार्य शुरू नहीं हुए, तो संबंधित के विरुद्ध होगी निलंबन कार्रवाई
बैठक में बतौर जिप अध्यक्ष सह डीएम ने कहा कि धान क्रय सुचारु रूप से किये जाएं, इसमें किसी प्रकार की कोई शिथिलता न हो। इसका अनुश्रवण भी प्रभावी तरीके से किया जायेगा। उन्होंने सदस्यों से भी अपेक्षा किया कि यदि कही भी कोई अनियमितता आये और धान न क्रय करने की शिकायत आये तो उसे अवगत कराएं, ताकि ऐसे केन्द्र प्रभारियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि धान क्रय माह फरवरी तक किया जाना निर्धारित है। राशन कार्ड के संबंध में जिलापूर्ति अधिकारी को उन्होंने निर्देश दिया कि अपात्रों का सत्यापन कर उनकी जगह पात्रों के राशन बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। सदस्यों द्वारा टेन्डर के बाद भी गत दो वर्षों से कई परियोजनाओं पर कार्य नहीं किये जाने का मुद्दा उठाया गया, जिस पर डीएम ने गंभीरता दिखाते हुए मुख्य विकास अधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही सहायक अभियंता जिला पंचायत को एक हप्ते में कार्य शुरू कराये जाने का सख्त निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि इसके बाद भी कार्य शुरू नहीं होता है, तो संबंधित के विरुद्ध निलम्बन की कार्यवाही भी की जायेगी।

उठाए गए मुद्दों पर कार्रवाई और जनसमस्याओं का समाधान होना चाहिये : सदर विधायक
सदर विधायक डाॅ. सत्यप्रकाश मणि ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जो मुद्दे उठाये गये हैं, उस पर कार्रवाई होनी चाहिये और जनसमस्याओं का समाधान होना चाहिये। बरहज विधायक सुरेश तिवारी ने जन सुविधाओं से जुड़े अनेक समस्याओं को उठाया और उसका समाधान किये जाने को कहा। सलेमपुर विधायक काली प्रसाद ने कहा कि सड़को़ के निर्माण में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में 6 सड़केु स्वीकृत हुई हैु। अब सड़कों की चैड़ाई इस योजना के तहत 5.5 मीटर रखी गयी है और आबादी भाग में सीसीरोड किया जाना प्राविधानित किया गया है। रामपुर कारखाना विधायक कमलेश शुक्ला ने भी जन समस्याओं को रखा। अपर मुख्य अधिकारी उमेश चन्द्र पटेल ने एक-एक कार्य बिन्दुओं को रखा, जिस पर गहन विचार-विमर्श किया गया। सदस्यों द्वारा नये सुझाव भी दिये गये।

जिला पंचायत की बैठक में मौजूद जिला परिषद सदस्य।
error: Content is protected !!