April 20, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

जनशिकायतों के निपटारें में शिथिलता और अनियमितता पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ होगी कार्रवाई : डीएम


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
  • तहसील रुद्रपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम अमित किशोर की जनशिकायतों की सुनवाई
  • एक-एक कर समस्याओं को सुना और ऑन-द-स्पॉट उसका निराकरण भी किया

KC NEWS। यूपी के जनपद देवरिया की तहसील रुद्रपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम अमित किशोर जनशिकायतों की सुनवाई कर फरियादियों की एक-एक कर समस्याओं को सुना और ऑन-द-स्पॉट उसका निराकरण भी किया। इस दौरान उन्होंने राजस्व और जमीन से जुड़े लगभग एक दर्जन मामलों में अधिकारियों के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजा और मामले की जांच कर निस्तारण करने के निर्देश दिए। डीएम के साथ मौके पर जनपद के एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र भी मौजूद रहे। डीएम ने अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि जो भी शिकायतें किसी भी स्तर से प्राप्त होती हैं, उनका संज्ञान लेते हुए समयबद्व ढंग से गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता और अनियमितता के लिये संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुये कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा है कि राजस्व जमीनी मामलो से जुड़े प्रकरणों में राजस्व व पुलिसकर्मी टीम बनाकर मौके पर जाएं और उसका नियमानुसार निस्तारण करें। साथ ही उन्होने सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा आदि के प्रकरणों को गंभीरता से लिये जाने का भी निर्देश दिया। कहा कि ऐसे प्रकरणों पर विशेष रूप से ध्यान दिये जायें। उन्होने निर्देश के दौरान यह भी कहा कि अधिकारी जन समस्याओं के निस्तारण के प्रति पूरी संवेदनशीलता दिखाएं। मौके पर जमीनी विवाद के प्रकरण में लेखपाल व हल्का सिपाही जाए और उसका समाधान कराएं। उन्होंने कहा कि शासन, आईजीआरएस, आयुक्त, मुख्यमंत्री हेल्पलाईन तथा अन्य स्तर से भी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ त्वरित व वास्तविक रुप में होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने विभागवार समाधान दिवस के लम्बित प्रकरणों के भी समीक्षा किये एवं दो दिन के अन्दर उसके निस्तारण के साथ ही आख्या उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।

पुलिस विभाग के आए 79 मामले, एक सप्ताह में निष्पादन के निर्देश
इस अवसर पर एसपी ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुना और संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उनकी जाॅच कर नियमानुसार निष्पक्षता के साथ कार्रवाई करते हुए शिकायतों का निस्तारण करायें, कोई भी शिकायत समय सीमा के उपरान्त लम्बित न रहे और यदि ऐसा पाया गया तो उसके लिये विरुद्व कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इस दौरान कुल 79 प्रकरण आये, जिसे संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारण के निर्देश के साथ सौंपा गया। प्राप्त हुए आवेदन पत्रों में राजस्व की 41, पुलिस विभाग के 16 , विकास विभाग के 6 एवं अन्य विभागो से सम्बन्धित 16 प्रकरण प्राप्त हुए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी संजीव कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी अम्बिका राम, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. विकास साठे, डीएसओ विनय कुमार सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल, पीओ डूडा विनोद कुमार मिश्र, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी मीनू सिंह, डीपीआरओ आनन्द प्रकाश, तहसीलदार रामाश्रय, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक पीके शर्मा, जिला कृषि अधिकारी मो. मुजम्मिल, अधिशासी अभियंता आरईएस टीएन राय, खण्ड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष गण सहित संबंधित विभागो के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!