जल संरक्षण को लेकर प्रशासन सख्त, व्यवसायिक व उद्योगों से जुड़े संस्थानों को लेना होगा नो-ड्यूज
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- डीएम ने विकास भवन गांधी सभागार में भूगर्भ जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए इससे जुड़े विभागों की बैठक कर की कार्यों की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
KC NEWS। यूपी के जनपद देवरिया डीएम अमित किशोर ने कहा कि जल के संरक्षण में प्राथमिकता होनी चाहिए, किसी को भी जल का अनावश्यक ब्यय नहीं करना चाहिए। जल-जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है, यदि भूगर्भ में जल कम हो जाएगा या इसका क्षरण हो जाएगा तो इससे जीवन में अनेकों कठिनाई आ सकती हैं, इसलिए अधिक से अधिक जल को बचाएं उसका संरक्षण करें इस पर विशेष रूप से सभी को कार्य करने की जरूरत है। वह साेमवार को विकास भवन गांधी सभागार में भूगर्भ जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए इससे जुड़े विभागों की बैठक कर कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस दारौन उन्होने कहा कि व्यवसायिक एवं उद्योगों से जुड़े संस्थानों आदि को अपना रजिस्ट्रेशन कराने के साथ ही जल के संरक्षण के संबंध में अनापत्ति प्रमाण पत्र लेनी होगी और साथ ही कृषि एवं अन्य व्यक्तिगत कार्यों के लिए भी रजिस्ट्रेशन आवश्यक है। डीएम ने यह भी कहा कि आरओ प्लांट बहुतायत बिना अनुमति के चलाए जा रहे हैं, इन्हें नोटिस दिए जाएं और उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
जनपद में प्लांटेशन के लक्ष्य को पूरा करने की चलाई जाए मुहिम
डीएम ने वन विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद में प्लांटेशन के लक्ष्य को पूरा करने की मुहिम चलाई जाए। उन्होंने प्लांटेशन के लक्ष्य को विभाग वार आवंटित करने एवं सभी को लक्ष्य पूर्ति हेतु पूर्व से तैयारियों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने जनपद में 9 ऐसे जगह जो 50 हेक्टेयर से अधिक के हैं, उस पर जल संरक्षण एवं प्लांटेशन के लिये मनरेगा,राजस्व आदि को आपसी समन्वय बनाते हुवे कार्य परियोजना बनाये जाने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन, सीआरओ अमृत लाल बिंद, एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज, सीएमओ आलोक पांडेय, डीडीओ श्रीकृष्ण पांडेय, डीडी कृषि डॉ. एके मिश्र, सहायक अभियंता लघु सिंचाई पंकज राय, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कांत राय, जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुजम्मिल, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अशोक कुमार, आरईएस टीएन राय, महाप्रबंधक उद्योग केके अमर, अधिशासी अभियंता जल निगम प्रदीप चौरसिया सहित सिंचाई ,बाढ़ खंड एवं अन्य जुड़े विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।