October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

पीएम कृषि सम्मान निधि के लंबित डाटा सत्यापन और राजस्व कार्यों को प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करें : डीएम

  • डीएम कलेक्ट्रेट सभागार में की राजस्व सहित अन्य संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा

KC NEWS। यूपी के जनपद देवरिया डीएम अमित किशोर ने जनपद के  सभी उप जिला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि के डाटा सत्यापन के लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण सुनिश्चित करें। डीएम मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व सहित अन्य संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान डीएम ने उप जिला अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे वसूली, वरासत, केसीसी आदि कार्यों में प्रगति लाएं। उन्होंने कंबल फीडिंग की भी सूचना नियमित रूप से दिए जाने और वरासत पेंडेंसी न हो इस पर विशेष तौर पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने आय, जाति, निवास आदि के लंबित प्रकरणों को भी प्राथमिकता से निस्तारित कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि संदर्भों का निस्तारण समयबद्धता गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित होना चाहिए। रैन बसेरे में रहने वालों की सूचना एसडीएम के माध्यम से अपराह्न 2 बजे तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को गो आश्रय केंद्रों में ठंड के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्था किए किए जाने का भी निर्देश दिया। बैठक में सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन,सीआरओ अमृत लाल बिंद, एडीएम प्रशासन कुवर पंकज, एडीएम वित्त उमेश कुमार मंगला, डीडी कृषि डॉ. एके मिश्र, सीबीओ डॉ. विकास साठे, सभी एसडीएम, सभी खंड विकास अधिकारी, सभी अधिशासी अधिकारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!