25 दिसम्बर तक हर हाल में उपलब्ध कराएं सूची : डीएम
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के अनुसूचित जनजाति में थारू एवं अन्य जनजाति श्रेणी के छात्रों को कक्षा 1 से 8 तक की छात्रवृत्ति दिये जाने की घोषण के बाद शासन के अधिकारी उसे मूर्त रूप में जुटे
- देवरिया डीएम अमित किशोर ने जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया निर्देश
KC NEWS। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के अनुसूचित जनजाति में थारू एवं अन्य जनजाति श्रेणी के छात्रों को कक्षा 1 से 8 तक की छात्रवृत्ति दिये जाने की घोषण के बाद शासन के अधिकारी उसे मूर्त रूप में जुट गए हैं। इस सिलसिले में जहां प्रदेश के हुक्मरान जहां मुख्श्यमंत्री की घोषणा को जमीन पर उतारने में जुटे हैं, वहीं मंगलवार को देवरिया जनपद के डीएम अमित किशोर ने जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि पूर्व पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जनजाति में थारु एवं अन्य जनजाति श्रेणी के छात्रों को कक्षा 1 से 8 तक की छात्रवृत्ति दिये जाने हेतु मुख्यमंत्री द्वारा दी गयी घोषणा के क्रम में जनपद के समस्त विद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति के छात्रों के आवेदन पत्र श्रेणीवार (कक्षा 1 से 5 एवं कक्षा 6 से 8) अलग-अलग पात्र छात्रों की संख्या के अनुरूप मांग पत्र संकलित कर सूचना जिला समाज कल्याण अधिकारी को 25 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। यह अपेक्षित सूचना हाॅर्ड कापी व साफ्टकापी में सूची सहित मांगपत्र उपलब्ध कराया जाना होगा, जिससे कि वांछित सूचना संकलित कर निदेशालय जनजाति विकास उत्तर प्रदेश लखनऊ को भेजा जा सके। उन्होने इस कार्य को प्राथमिकता व समयबद्धता के साथ पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया है।