July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

25 को किसानों को ऑनलाइन संबोधित करेंगे पीएम : डीएम


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
  • 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती मनाने में जुटा प्रशासन
  • खंड विकास अधिकारियों को बनाया गया नोडल अधिकारी
  • साधन सहकारी समिति, उपभोक्ता सहकारी समिति, जिला सहकारी बैंक और मंडी परिसर में आयोजित होंगे कार्यक्रम

KC NEWS। आगामी 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के अवसर पर जनपद में किए जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है। इस अवसर पर सभी विकासखंडों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर खंड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। देवरिया डीएम अमित किशोर ने बुधवार को बताया कि इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यान्ह् 12 बजे से कृषकों को ऑनलाइन सम्बोधित करेंगे। इसका प्रसारण एलईडी पर होगा। इसकी व्यवस्था के लिए खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। यह कार्यक्रम साधन सहकारी समिति, उपभोक्ता सहकारी समिति, जिला सहकारी बैंक आदि संसथाओं में भी आयोजित होगा। विकास खण्ड स्तर पर पशुपालन विभाग के तैनात कार्मिक भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगें। पशुपालन/डेयरी/मत्स्य पालन से जुडे़ कृषकों से भी विकास खण्ड स्तरीय गोष्ठी में प्रतिभाग करायेगें। गन्ना विभाग भी अपनी सभी समितियों पर आयोजित करायेगें व विकास खण्ड स्तर पर गन्ना कृषकों को भी गोष्ठी में प्रतिभाग करायेगें। दुग्ध विकास विभाग द्वारा जनपद में स्थापित दुग्ध कलेक्शन सेन्टर पर भी कार्यक्रम आयोजित करायेगें। विकास खण्डों एवं मण्डी परिसर में आयोजित हो रहे किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी में अपने-अपने विभाग से किसानों को प्रतिभाग कराने व स्टाल लगाने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया गया है।

विकास खण्डों में कृषि मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का होगा आयोजन
उक्त अवसर पर जनपद के विकास खण्डों में कृषि मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जएगा। विकास खण्ड स्तर पर 500 किसानों को प्रतिभाग कराया जायेगा। उद्यान एवं पशुपालन से 50-50 कृषक भी प्रतिभाग करेगें। मण्डी परिसरों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी मण्डी परिषद/सचिव की होगी। गोष्ठी का कार्यक्रम पूर्वान्ह् 10.30 बजे से 11.45 तक होगा, जिसमें जनपद में क्रियान्वित की जा रही योजना और सरकार की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी जायेगी। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद के सभी खण्ड विकास अधिकारियों को अपने ब्लाक का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसके साथ ही संयोजक एवं पर्वेक्षीय अधिकारी भी लगाये गये हैं। यह कार्यक्रम कोविड-19 में दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित होगा।

कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दी जाएगी तकनीक की जानकारी
उप कृषि निदेशक डा. एके मिश्र ने कार्यक्रम आयोजन के तैयारियों को लेकर बताया कि सभी विकास खण्डों पर किसान गोष्ठी आयोजित होगी। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण होगा। विभिन्न विभागों के स्टाॅल लगायी जायेगी व किसानो की आय व उत्पादकता बढे़ इसके लिये कृषि वैज्ञानिकों द्वारा तकनीकी जानकारी दी जायेगी।

error: Content is protected !!