जो काम रुके हों और अधूरे हों, उसे प्राथमिकता के साथ पूरा कर लक्ष्य पूरा करें : प्रभारी मंत्री
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- देवरिया जनपद के प्रभारी मंत्री श्रीराम चौहान ने विकास भवन के गांधी सभागार में की विकास कार्यों की समीक्षा
- कहा-कल्याणकारी योजनायें जनता के हित के लिये बनाईं जाती हैं, उस पर अमल करना अफसरों की जिम्मेदारी है
KC NEWS। देवरिया जनपद के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीराम चौहान ने कहा है कि सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित विकास, निर्माण कार्यों को समयबद्धता व गुणवत्ता के साथ करके अपने-अपने लक्ष्य को पूरा करें। जो काम रुके हों और अधूरे हों, उसे भी प्राथमिकता के साथ पूरा करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतें। प्रभारी मंत्री गुरुवार को जनपद के दौरे पर थे, इस दौरान उन्होंने नाबार्ड द्वारा तैयार की गयी जनपद के विकास के लिये सम्भाव्यतायुक्त ऋण योजना 3155 करोड के प्रस्ताव पुस्तिका का विमोचन भी किया। वह विकास भवन के गांधी सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारी कार्यों की समीक्षा करें, जहां त्रुटि रह गयी हो उसे दूर कर लक्ष्य की पूर्ति करें। गलती दिखाईं दे तो उसे दूर करें और गति को और तेज करते हुए कार्यों को पूरा करें। उन्होने कहा कि आमजन को मूल सुविधायें मुहैया कराने के लिये सभी को कार्य करना है, आप सभी के कंधें पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, उस पर खरा उतरें और स्वयं चिन्तन करें व अपने विभाग की समीक्षा करें। कहा कि यदि कहीं कोई कोर कसर रह गयी है, तो उसे पूरा करने में लगें। हर हाल में जनसुविधाओं से जुडे़ संरचनात्मक कार्यों में तीव्रता लाते हुए उसे पूर्ण कराएं।
प्रभारी मंत्री ने कहा-शासन की संचालित योजनाओं को अमलीजामा पहनाना हम सभी का उत्तरदायित्व
प्रभारी मंत्री ने कहा कि शासन की संचालित योजनाओं को अमलीजामा पहनाना हम सभी का उत्तरदायित्व है। अच्छे कार्य से विभागों की छवि बनेगी। हिलाहवाली से विकास कार्य बाधित होगा। हम सभी जनता के प्रति जबाबदेह होगें। जनता के हित के लिये कल्याणकारी योजनायें बनायी जाती हैं, उस पर अमल करना व उसे क्रियान्वित करते हुए लोगों तक उसका लाभ पहुंचाना अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है। इस लिये सभी विभाग सेवाभाव से कार्य करें। उन्होंने पशुपालन विभाग को निर्देश दिया कि ठंड का महिना है, गोआश्रय केन्द्रों में इसको लेकर कोई अव्यवस्था न हो, इसकी पूरी मानीटरिंग की जाये और जो भी जरुरत हो, उसकी पूर्ति की जाये।
मंत्री ने कहा-विकास कार्यों में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका
उन्होंने यह भी कहा कि विकास कार्यों में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिये वे वित्तीय योजनाओं का लाभ जनसामान्य को दें, उसमें कोई हिलाहवाली न करें। खाद्यान्न उठान की समीक्षा के दौरान मंत्री ने कहा कि जहां से निकासी होती है, वहां चेकिंग करें कि कम राशन न आये। जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि चेकिंग करायी जाती है और ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्यवाही की गयी है, एफआईआर भी दर्ज कराया गया है। राज्य मंत्री ने धान क्रय, नहरों की सिल्ट सफाई, सड़कों के चैड़ीकरण व नये सड़कों का निर्माण, सेतू निगम, कृषि विभाग, विधुत विभाग, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन का निर्माण, पेयजल, अपशिष्ट प्रबंधन, प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, जन कल्याणकारी योजनाओं, आंगनवाड़ी केन्द्र भवनों का निर्माण, गन्ना मूल्य भुगतान, कौशल विकास, श्रम विभाग, बैंक कार्यो आदि की गहन समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये।
गन्ने की घटतौली न हो, जिम्मेदार इस पर प्रभावी नजर रखें : डीएम
जिलाधिकारी ने बैठक में आयी कमियों/समस्याओं की भी समयबद्धता के साथ निस्तारित किये जाने के निर्देश के साथ शिथिलता के लिये अधिकारियों को चेताया। उन्होंने कहा कि जो भी निर्देश मिले हैं उसे समयबद्ध तरीके से क्रियान्वित करें और अपनी योजनाओं को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करायें। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी अपने फोन को अटेन्ड करें और प्राप्त समस्याओं का आवश्यक समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने गन्ने की घटतौली न हो, जिम्मेदार इस पर प्रभावी नजर रखें। जिला गन्ना अधिकारी एवं वाट माप संयुक्त रूप से निरीक्षण करें।
जनप्रतिनिधियों ने जन सुविधाओं से जुड़े कई अहम मुद्दों को उठाया
इस समीक्षा बैठक में सदर विधायक डा. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, सलेमुपर विधायक काली प्रसाद एवं रामपुर कारखाना विधायक प्रतिनिधि डा. संजीव शुक्ला एवं सदर सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र प्रताप मल्ल ने जन सुविधाओं से जुड़े कई अहम बिन्दुओं को उठाया। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिन्द, जिला विकास अधिकारी श्रीकृष्ण पाण्डेय, डीसी मनरेगा गजेन्द्र तिवारी, उप कृषि निदेशक डा. एके मिश्र, एलडीएम राकेश श्रीवास्तव, प्रबंधक नाबार्ड संचित सिंह, डीएसओ बिनय कुमार सिंह, डीपीआरओ आनंद प्रकाश, डीएसटीओ मनोज श्रीवास्तव, मृत्युजन्य चतुर्वेदी, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी कमल किशोर, बीएसए सन्तोष कुमार राय, प्र. डीआईओएस पीके शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी मीनू सिंह, अजय शाही, बैंकर्स गण सहित अन्य जुडे़ विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।
