October 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

गांव-किसान की खुशहाली से समृद्धशाली होगा देश : प्रभारी मंत्री


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती

  • जनपद के सभी विकास खंडों, मंडियों में किसान मेले के साथ आयोजित हुई गोष्ठी
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव संवाद कार्यक्रम में रूबरू हुए किसान
  • जनपद के 4 लाख 34 हजार कृषकों में पीएम कृषि सम्मान योजना के तहत प्रधानमंत्री द्वारा बटन दबाकर भेजी गयी 86.80 करोड़ की धनराशि

KC NEWS। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती शुक्रवार को जनपद में सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर जनपद के सभी विकास खण्डों, मण्डी समितियों, सहकारी बैंक के विभिन्न शाखाओं में कृषि मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव संवाद कार्यक्रम में किसान जुड़े और उन्हें सुना। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित की गई। जनपद प्रभारी/राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उद्यान श्रीराम चौहान,  जिलाधिकारी अमित किशोर, पुलिस अधीक्षक डा. श्रीपति मिश्र ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल जी की प्रतिमा पर फूल-माला अप्रित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। देश के प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान योजना के तहत बटन दबाकर कृषकों के खाते में 4 लाख 34 हजार रुपऐ कृषकों में सातवीं किस्त की रुपये 2 हजार की दर से 86.80 करोड़ की धनराशि स्थानान्तरित की। जनपद के प्रभारी मंत्री सदर विकास खंड की केन्द्रीय विद्यालय परिसर में, मण्डी परिषद देवरिया और विकास खंड भाटपाररानी ब्लाक परिसर में आयोजित कार्यक्रम का हिस्सा बने। मण्डी परिसर में श्रमिकों में कंबल वितरित किया। केन्द्रीय विद्यालय परिसर में लगायी गयी स्टालों का निरीक्षण किया। लार में सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा एवं पथरदेवा विकास खंड में सदर सांसद रमापति राम त्रिपाठी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

जनपद के प्रभारी मंत्री ने कहा- किसानों की आय दोगुना करने के लिये सरकार कृत संकल्पित है
मौके पर जनपद के प्रभारी मंत्री ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी की संकल्पना थी कि गांव और किसान समृद्धशाली हों। किसान खुशहाल होगा, तो देश खुशहाल होगा तब देश मजबूत होगा। उनकी मान्यता थी कि गांव-गांव सड़कें बनें तो किसान मंडियों से जुडे़गें और उन्हें इसके माध्यम से जानकारी मिलेगी, जिसके लिये उन्होंने स्वर्णीम चतुर्भुज योजना को लाया। इसके तहत प्रधानमंत्री सड़क ग्रामीण योजना को लागू कराया, ताकि किसान अपनी उपज को मंडियों व अन्य जगहों पर जहां उन्हें उचित दाम मिले बेच सकें। सड़कें बनाईं गईं, जिससे अब सभी गांव सड़कों से जुडे़। इसके माध्यम से किसान अपनी उपज को कहीं ले जाकर बेच सकेगें। अटल जी के संकल्पना को साकार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी किसानों के हित में अनेक योजनायें संचालित कर किसानों की आय को दोगुना करने के लिये प्रयासरत हैं। पहले मंडियों में आवाजाही के लिये शुल्क देना पडता था, अब इस शुल्क को काफी कम कर दिया गया है। किसान मंडियों सहित अपने उपज को देश के किसी भी कोने में, जहां उन्हें अधिक मूल्य मिले बेच सकेगें। उन्होंने कृषकों से अपेक्षा करते हुए कहा कि वे पारम्परिक खेती के अतिरिक्त नगदी खेती सहित कृषि के विशेष आयामों को अपने खेती में शामिल करें, जिससे उनकी आय बढे़गी। सरकार किसानों के समृद्धि, खुशहाली एवं आय बढोत्तरी के लिये कृत संकल्पित है।

डीएम ने कहा-किसानों की समस्याओं का हर संभव कराया जायेगा समाधान
जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना के तहत एक वर्ष में 2 हजार रुपये की तीन किस्तें कुल 6 हजार रुपये भेजी जाती हैं। जल-जमाव एवं अतिवृष्टि से नुकसान के दृष्टिगत 17 करोड़ रुपये की राहत धनराशि भी भेजी गयी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का भी अनुश्रवण किया जाता है। अब यह योजना एच्छिक कर दिया गया है। कृषक इस योजना को अपनाकर फसल नुकसान की भरपायी करा सकते हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि खुले में शौच की प्रथा को पूर्णतया बन्द करने की जरुरत है। इसके लिये सभी लोग जागरुकता के साथ अपनी भागीदारी निभायें। उन्होने कहा कि कृषको से जुड़ी समस्यायें यथा-जमीन पैमाईश आदि की जो भी समस्यायें उसका निराकरण कराये जाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। भाटपाररानी में आयोजित इस कार्यक्रम में अजय दूबे व भाटपाररानी मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल ने भी सम्बोधित किया।

जनपद के विभिन्न ब्लाकों हुए कार्यक्रम के लिए नामित किए गए मुख्य अतिथि
जनपद के विभिन्न ब्लाकों हेतु इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नामित किये गये थे। इसके अनुसार बैतालपुर विकास खंड में विश्वम्भर मिश्रा, गौरी बाजार में सदर विधायक डा. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, तरकुलवां में संजय सिंह। इसी प्रकार देसही देवरिया में ब्लाक प्रमुख पथरदेवा सुब्रत शाही, रामपुर कारखाना में रविन्द्र प्रताप मल्ल, रुद्रपुर में जटा शंकर द्विवेदी, बरहज में विजय बहादुर दूबे व रामधुरी गौड़, भागलपुर में नीरज शाही उपाध्यक्ष गन्ना विकास, सलेमुपर में विधायक काली प्रसाद, भटनी में विधायक कमलेश शुक्ला, भलुअनी में विनय शंकर दूबे एवं बनकटा विकास खंड में राजकुमार शाही मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए और पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर भाटपाररानी ब्लाक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी ध्रुव कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी, राघवेन्द्र बीर बिक्रम सिंह, जयनाथ कुशवाहा, कृष्णनाथ राय, अश्वनी सिंह, सभाकुंवर एवं सदर विकास खण्ड व मण्डी परिसर में सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन, संजय तिवारी, उप निदेशक कृषि डा. एके मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी/विकास खंड अधिकारी सदर कृष्णकान्त राय, अधिशासी अभिंयता पीडब्लूडी कमल किशोर, मण्डी सचिव केके सिंह, दीवाकर उपाध्याय, रामदास मिश्रा सहित अन्य अधिकारी, प्रबुद्धजन व कृषक उपस्थित रहे।

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!