October 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

सरकार पुलिस के आधुनिकीकरण पर कार्य कर रही है : कृषि मंत्री


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
  • सूबे के कृषि मंत्री ने नवसृजित थाना महुआडीह का किया उद्घाटन
  • इस थाना क्षेत्र में 74 गांव होगें शामिल
  • जन समस्याओं के निस्तारण में जहां गति आएगी, वहीं अपराध नियंत्रण में भी इस थाने की भूमिका होगी : सदर विधायक

KC NEWS। उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कानून व्यवस्था, शान्ति सद्भाव, महिलाओं की सुरक्षा के साथ-साथ अपराध पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के लिये नवसृजित थाने का गठन किया गया। सरकार पुलिस के आधुनिकीकरण पर कार्य कर रही है। सलेमपुर व रुद्रपुर में नये फायर स्टेशन स्थापित किये गये हैं और बरियारपुर में भी नये थाने की स्थापना होगी। मुख्यमंत्री की यह अपेक्षा है कि आम जनता के साथ पुलिस विभाग द्वारा सद्व्यवहार होना चाहियें। अपराधियों के साथ सख्ती का व्यवहार अपनाया जाना चाहिये। उन्होने पुलिस विभाग से अपेक्षा करते हुए कहा कि इस थाने को अपने कार्य प्रणाली से माॅडल का रुप दें। अपराध हो तो उस पर कडाई बरतें तथा समयबद्धता के साथ उसका निस्तारण होना चाहिये। उक्त बातें उन्हानें रविवार को नवसृजित थाना महुआडीह के उद्घाटन के अवसर पर कही। उन्हाेंने विधिवत मंत्रोच्चार व पूजा-अर्चना करने के बाद उक्त थाने का उद्घाटन किया।

कृषि मंत्री ने कहा-बंजरिया में आईटीआई का शिलान्यास हो गया है, बरवांमीर में प्रस्तावित है
कृषि मंत्री ने कहा कि बंजरिया में आईटीआई का शिलान्यास किया गया है। बरवांमीर में भी एक आईटीआई प्रस्तावित है। 5 नये नगर निकाय भी प्रस्तावित किये गये है। उन्होंने कृषक हित में संचालित योजनाओं सहित विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उपलब्धियों को रखा और कहा कि हर क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन के कार्य किये जा रहे हैं, उसी की एक कड़ी में आज महुआडीह थाने का सृजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस थाने में रामपुर कारखाना के 64 और गौरी बाजार थाना क्षेत्र के 10 गांव सहित कुल 74 गांव सम्मिलित किये गये हैं। उन्होंने डीएम और एसपी के थाना सृजन की पहल और प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर सदर विधायक डा. सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि इस थाने के बनने से जन समस्याओं के निस्तारण में जहां गति आएगी, वहीं अपराध नियंत्रण में भी इसकी भूमिका होगी।

गरीबों की सुनवायी हो और उसका त्वरित समााधान, यह शासन की मंशा है : डीएम
डीएम अमित किशोर ने कहा कि आम जनमानस, गरीब व्यक्तियों की सुनवायी हो उसका त्वरित समााधान हो, यह शासन की मंशा है, जिसके अनुरूप हर समस्याओं के समाधान के लिये कदम उठाये गये हैं। जमीन संबंधित समस्याओं के लिये राजस्व व पुलिस विभाग को प्राथमिकता के साथ निस्तारित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि आबादी क्षेत्र में स्वामित्व योजना लागू की गयी है। अब खतौनी की तरह घरौदी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि इसका सर्वे का कार्य ड्रोन द्वारा किया जायेगा। ड्रोन की उपलब्धता कराये जाने हेतु कृषि मंत्री के संज्ञान में लाया। उन्होंने कहा कि थाना सृजन से लेकर 5 नये नगर निकायों को बनाये जाने में कृषि मंत्री जी का अथक प्रयास है। थाना सृजन के लिये पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इनके तत्परता व समय-समय पर इसमें पहल किये जाने का ही परिणाम है कि इस थाने की शुरुआत हुई।

कृषि मंत्री और डीएम के प्रयास से एक चौकी थाने के रूप में खड़ी हुई : एसपी
एसपी डाॅ. श्रीपति मिश्र ने कृषि मंत्री, डीएम के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि आज एक चौकी थाने के रूप में खड़ी हुई है, इसमें कृषि मंत्री जी का असीम सहयोग रहा है कि प्रस्ताव के दो माह के अन्दर ही नये थाने का सृजन हुआ। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार के प्रयास से बेलवां गांव में जमीन की उपलब्धता हुई है, जिसमें एक भाग में थाना भवन और दूसरे भाग में वाहनों के लिये यार्ड बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनता की समस्यायें दूर हों, महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों के सम्मान का इस थाने को केन्द्र बनायें, इसके लिये पुलिस विभाग कार्य करेगा।  पीड़त व्यक्ति के सम्मान का ख्याल रखा जाये और किसी भी समस्याओं को टालने की प्रवृति नहीं होनी चाहिये।

ये लोग रहे मौजूद
अपर पुलिस अघीक्षक शिष्यपाल सिंह ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन मंजू पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी बलराम यादव को बुके प्रदान कर सम्मानित किया गया। कृषि मंत्री, डीएम सहित अन्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया। इस अवसर पर सदर एसडीएम सौरभ सिंह, क्षेत्राधिकारी निष्ठा उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी सलेमपुर, भाटपाररानी, अग्निशमन अधिकारी एसएस राय, प्रतिसार निरीक्षक प्रकाश चन्द्र पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह, शैलेश मणि, श्रीनिवास मणि, संजय सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी, संबंधित अधिकारी व क्षेत्रीय प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!