शिथिलता की शिकायत पर नपेंगे जिम्मेदार
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- जनपद के बरहज तहसील में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
- डीएम अमित किशोर ने लोगों की समस्याओं को सुना, जाना और फिर उसका त्वरित समाधान किया
- डीएम ने कहा-लेखपाल व कानूनगो अभियान चलाकर करें वरासत प्रकरण का निपटारा
- एसपी ने पुलिस अफसरों से कहा-तत्परता के साथ करे मामलों का निस्तारण
KC NEWS। जनपद के बरहज तहसील में मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम अमित किशोर ने संबंधित जिम्मेदारों को कहा कि कोई भी प्रकरण लंबित न हो और समय पर निस्तारण हो। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोई भी शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। गड़गबड़ी की शिकायत पर संबंधित जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई होगी। इस दौरान अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुना और जाना, फिर उसका त्वरित समाधान किया। डीएम ने कहा कि जनता दर्शन, आयुक्त उच्चाधिकारियों, मुख्यमंत्री सन्दर्भ, आईजी आरएस सभी प्रकरणों का निस्तारण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वरासत के मामले भी लंबित न रहे लेखपाल व कानूनगो इसे अभियान का रूप देते हुए निस्तारित करें। यह भी ध्यान रखें कि कोई भी वरासत का प्रकरण लंबित न रहे। एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने पुलिस विभाग से जुड़े मामलों की सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को प्रकरणों को तत्परता से निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया।
तहसील दिवस में आए 212 मामले में 5 का मौके पर ही हुआ निपटारा
तहसील दिवस में कुल 212 मामले आए, जिसमें राजस्व विभाग के 5 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष अन्य प्रकरणों को शीघ्रता के साथ समाधान कर उसकी आंख्या उपलब्ध कराए जाने के निर्देश के साथ सौंपा गया। राजस्व विभाग के 106 पुलिस एवं विकास विभाग के 18-18 तथा अन्य विभागों के 70 प्रकरण पर फरियादियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सुनील कुमार सिंह, एएसडीएम संजीव कुमार यादव, तहसील दार, क्षेत्राधिकारी, डीएसओ, डीपीआरओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, बीएसए सहित अन्य अधिकारीगण थाना अध्यक्ष खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।