July 25, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

किसानों की वर्तमान आय को दोगुना करने के लिये प्रदेश सरकार कृत संकल्पित : सदर सांसद


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
  • किसान कल्याण मिशन के तहत जनपद के 5 ब्लाको में किसान मेला/प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

KC NEWS। यूपी के जनपद देवरिया में बुधवार से शुरू हुए किसान कल्याण मिशन के तहत ब्लाकों में किसान कल्याण से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान कृषि व कृषि आधारित अन्य गतिविधियों पर किसान गोष्ठी, प्रदर्शनी, मेले का आयोजन किया गया और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, कृषि यन्त्र वितरित किये गये। वहीं योजनाओं की विस्तृत जानकारी कृषि वैज्ञानिकों ने दी।
सदर ब्लाक के आईटीआई परिसर में किसान मेला/प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक डा. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी रहे। तरकुलवा में बतौर मुख्य अतिथि सदर सांसद डा. रमापति राम त्रिपाठी, रामपुर कारखाना में विधायक रामपुर कारखाना कमलेश शुक्ला, बरहज में बांस गांव सांसद के प्रतिनिधि अमरेन्द्र गुप्ता व रुद्रपुर में ब्लाक प्रमुख जटाशंकर द्विवेदी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। कार्यक्रमों का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।

तरकुलवां ब्लाक में बतौर मुख्य अतिथि सदर सांसद ने कहा कि किसानों की वर्तमान आय को दोगुना करने के लिये प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। इस संकल्प को पूरा करने हेतु यह निर्णय लिया गया है कि कृषि आधारित अन्य गतिविधियों जिसमें पशुपालन, बागवानी, गन्ना इत्यादि जिसमें कृषि आधारित सम्मिलित हैं, इन गतिविधियों के माध्यम से किसान की आमदनी को दोगुना करने का अभियान किसान कल्याण मिशन के रूप में चलाया गया है, जिसके आज प्रथम दिन में जनपद के 5 ब्लाक में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कृषकों से आयोजित किसान मेला प्रदर्शनी में कृषि वैज्ञानिको द्वारा दिये गये जानकारियों एवं प्रदर्शनी के स्टालो के माध्यम से जानकारियों को प्राप्त करने की अपेक्षा की।

किसान हमारे अन्नदाता हैं, उनका हित सर्वोपरि है : सदर विधायक
सदर विकास खंड के आईटीआई परिसर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक ने कहा कि कृषक हमारे अन्नदाता हैं, उनका हित सर्वोपरि है, उनकी आय व संसाधनो को बढाने के लिये सरकार द्वारा अनेक योजनाये चलाई गयी है। इन योजनाओं से अवश्य ही किसानो के आर्थिक स्थिति में मजबुती आयेगी। उन्होने कृषि व अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र इस दौरान वितरित किया एवं किसानो के प्रशिक्षण के लिये प्रदेश से बाहर जाने के लिये एक बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस बस से कृषक अन्य प्रदेशो में जाकर उन्नत कृषि के तरीको की जानकारी करेगें।

5 दिव्यांगजनों को मिली ट्राई साइकिल
सदर विकास खंड में निराश्रित महिला पेंशन की स्वीकृति पत्र जामवन्ती, फुलकुमारी, सीमा, शालिनी को स्वीकृति पत्र और कृषक रामदुलारे, छेदी व सुरेन्द्र मिश्रा को कृषि यंत्र एवं 5 दिव्यांगजनो को ट्राई साइकिल सदर विधायक द्वारा इस अवसर पर प्रदान किया गया। उप निदेशक कृषि द्वारा कृषि विभाग के संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी एवं आगन्तुक अतिथियों के प्रति आभार जताया गया। इस प्रदर्शनी में उप निदेशक कृषि डा. एके. मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, जिला दिव्यांग सशक्ति अधिकारी मीनू सिंह, संजय सिंह, रामदास मिश्रा, एमएलसी प्रतिनिधि राजू मणि आदि उपस्थित रहे। बरहज में अपर जिलाधिकारी वि/रा उमेश कुमार मंगला, एसडीएम सुनील कुमार सिंह, डीएचओ सीताराम यादव, खंड विकास अधिकारी आलोक दत्त उपाध्याय, कृषि वैज्ञानिक रजनीश श्रीवास्तव, डा. साहू, रामपुर कारखाना में खंड विकास अधिकारी/डीसीएनआरएलएम गजेन्द्र तिवारी, जिला गन्ना अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सहायक विकास अधिकारी कृषि, तरकुलवां में खंड विकास अधिकारी अशोक त्रिपाठी, भूमि संरक्षण अधिकारी, संबंधित सहायक विकास अधिकारी, रुद्रपुर में खंड विकास अधिकारी कुमार कार्तिकेय मिश्र, जिला पंचायतराज अधिकारी आनंद प्रकाश, सहायक विकास अधिकारी कृषि सहित विकास खंडों में प्रगतिशील कृषक व प्रबुद्धजन आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!