November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर


Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253

वरासत को अभियान का रूप देकर पूरा करें : डीएम


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
  • वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हुई वरासत, स्वामित्व योजना, आईजीआरएस की डिफाल्टर सन्दर्भों की समीक्षा

KC NEWS। अध्यक्ष राजस्व परिषद दीपक त्रिवेदी एवं आयुक्त/सचिव राजस्व मनीषा त्रिघाटिया ने बुधवार को सूबे के सभी जनपदाें में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से राजस्व विभाग की संचालित महत्वपूर्ण कार्यक्रम वरासत, स्वामित्व योजना, आईजीआरएस की डिफाल्टर सन्दर्भों की समीक्षा की और  अब तक प्रगतियों को जाना। यूपी के देवरिया डीएम अमित किशोर ने जनपद के प्रगतियों से अवगत कराया और वीडियो कान्फ्रेसिंग पश्चात एनआईसी के कान्फ्रेसिंग हाल में उपस्थित उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को वरासत व स्वामित्व योजना के कार्यों को समबद्धता के साथ पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वरासत को अभियान का रूप दें। कहा कि यह ध्यान रहे कि कोई भी वरासत का प्रकरण लम्बित न रहे। इस दौरान उन्होंने आइजीआरएस एवं अन्य शिकायती प्रकरणों को भी समयबद्धता के साथ निस्तारित किये जाने का निर्देश दिया। कहा कि किसी भी विभाग में डिफाल्टर श्रेणी के सन्दर्भ में नही होना चाहिये। इन कार्यों का अधिकारी प्रभावी तरीके से अनुश्रवण करें। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिन्द, उप जिलाधिकारी भाटपाररानी ध्रुव कुमार शुक्ला, तहसीलदार रुद्रपुर, बरहज, सलेमपुर, सदर, डीआईओ एनआईसी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!