समय पर पूर्ण हों निर्माण और विकास कार्य : सीडीओ
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- विकास भवन के गांधी सभागार में सीडीओ ने विकास कार्यों की समीक्षा की
KC NEWS। विकास भवन के गांधी सभागार में बुधवार को सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन ने विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को विकास एवं निर्माण कार्यों को समयबद्धता के साथ पूर्ण कराने का निर्देश दिया। साथ ही लक्ष्यपूर्ति को भी शतप्रतिशत सुनिश्चित किये जाने को कहा है। चेतावनी देते हुए कहा इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। सीडीओ ने सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवनों के निर्माण कार्य को भी प्राथमिकता के साथ पूरा कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने आगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य को भी समयबद्वता के साथ पूर्ण कराये जाने को कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण की समीक्षा के दौरान निर्माण कार्यों/लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित किये जाने को कहा। उन्होंने मनरेगा से कनवर्जन धनराशि से जुड़े विभागों को कार्यों को पूर्ण कराये जाने तथा उसका निरीक्षण रिपोर्ट भी उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने सोशल सेक्टर की संचालित योजनाओं के लम्बित आवेदन पत्रों का सत्यापन/निस्तारण प्राथमिकता के साथ खण्ड विकास अधिकारियों को किये जाने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट सुमित यादव, सीएमओ डा. आलोक पाण्डेय, डीसी मनरेगा गजेन्द्र तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी कमल किशोर, डीएसटीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव, मृत्युजन्य चतुर्वेदी, डीएसओ विनय कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता आरईएस टीएन राय सहित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी गण, अन्य संबंधित विभागो के अधिकारी/कर्मचारी, खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।