जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए : अनुप्रिया पटेल
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल कहा- जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर प्रदेश के सभी जनपदों में जननायक को भारत रत्न देने की मांग करेंगे पदाधिकारी
- नए साल पर आयोजित पार्टी की पहली बैठक में अनुप्रिया पटेल ने कहा- ये साल परीक्षा की घड़ी है, हमसभी को अभी से एकजुट होकर 2022 की तैयारी में जुटने की जरूरत है
KC NEWS। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद अनुप्रिया पटेल ने केंद्र की एनडीए सरकार से जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी की सभी जिला कमेटियां जननायक को भारत रत्न देने की मांग करेंगी। इसके साथ ही इस अवसर पर प्रत्येक जनपद में कमेटियां नाई समाज के एक सम्मानित व्यक्ति को शॉल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करेंगी। अनुप्रिया पटेल ने नए साल के अवसर पर लखनऊ में आयोजित पार्टी की पहली महत्वपूर्ण बैठक में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को नर्व वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनकी उन्नति एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि यह एक साल अपना दल (एस) के सिपाहियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने नए साल में नई ऊर्जा के साथ पार्टी की मजबूती का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नए साल में नकारात्मक विचारों का परित्याग करते हुए पंचायत चुनाव और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए कमर कस लीजिए। उन्होंने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि यह साल हम सभी के लिए परीक्षा की घड़ी है और जब परीक्षा सामने है तो हमें मेहनत की जरूरत होती है और इसीलिए हम सभी को एकजुट होकर पूरे तनमन से पार्टी को मजबूत करने और पार्टी के संस्थापक यश:कायी डॉ.सोनेलाल पटेल जी के विचारों को प्रदेश के प्रत्येक गांवों तक पहुंचाना है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की संगठन विस्तार एवं पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा
राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में पार्टी के समस्त राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई। जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पंचायत चुनाव व प्रत्येक विधानसभा में जोन बंटवारे को लेकर समीक्षा कीं। बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्येक जिला के जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों संग बैठक की गई और आवश्यक सुझाव दिए गए। बता दें कि पंचायत चुनाव को लेकर पिछले साल 1 दिसंबर से आवेदन फाॅर्म का वितरण शुरू हो गया है।
सैकड़ों लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता
बैठक में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए सैकड़ों लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वाराणसी से महिलाओं की टीम, महाराजगंज, हरदोई, सीतापुर, बांदा सहित कई जनपदों के लोग पार्टी में शामिल हुए। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओपी कटियार, उत्तर प्रदेश कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी, राष्ट्रीय महासचिव अवध नरेश वर्मा, राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र पाल, राष्ट्रीय महासचिव अजय प्रताप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक डॉ.जमुना प्रसाद सरोज, उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य जवाहर पटेल, विधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजबली सिंह, विधायक चौधरी अमर सिंह, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रेखा वर्मा, युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक राहुल प्रकाश कोल, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य नरेंद्र पटेल, युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चौधरी, विधि मंच के राष्ट्रीय सचिव कुलदीप वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव, लखनऊ के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र पटेल सहित तमाम पदाधिकारीगण उपस्थित थे।