समन्वय के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निर्वहन करें कर्मचारी : सीडीओ
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- कोविड-19 वैक्सिनेशन के ड्राईरन को लेकर सीडीओ की बैठक, दिए आवश्यक दिश निर्देश
KC NEWS। कोविड-19 वैक्सिनेशन के प्रथम चरण के टीकाकरण को ठीक से सम्पन्न कराने हेतु 11 जनवरी के ड्राईरन के संबंध में सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन ने जिम्मेदारों को समन्वय के साथ कार्य करते हुए अपनी जिम्मेदारियों को निर्वहन किये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस कार्य में सहभागिता निभाये जाने के साथ ही कोविड ड्राईरन सहित वैक्सिनेशन सेन्टरों पर सुरक्षा के इन्तजाम के साथ ही सुरक्षा गार्डों की तैनाती करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में आगनबाड़ी, आशा एएनएम एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कर्मियों की भूमिका अहम है। उन्हें पूरी तरह से उनके दायित्वों को अवगत करा दिया जाये। उक्त बातें उन्होंने शनिवार को सीएमओ दफ्तर में आयोजित बैठक के दौरान कहीं। इस दौरान सीएमओ डा. आलोक पाण्डेय ने कोविड-19 के वैक्सिनेशन हेतु ड्राईरन के दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी निष्ठा उपाध्याय, एसीएमओ डा. सुरेन्द्र सिंह, डा. वीपी सिंह, सीएमएस एएन वर्मा, अल्पना रानी, डा. आरके श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. विकास साठे, डीपीआरओ आनन्द प्रकाश, बीएसए सन्तोष राय, डा. संजय चन्द सहित अन्य प्रभारी चिकित्साधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।