July 24, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य हेतु जनपद में 45 टीमें गठित : सीएमओ


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
  • कोविड-19 वैक्सिनेशन के प्रथम चरण में मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ का वैक्सिनेशन (ड्राई रन)

KC NEWS। सीएमओ डाॅ. आलोक पाण्डेय ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य हेतु जनपद में कुल 45 टीमों का गठन किया गया है। इसके साथ ही जनपद स्तर पर स्वास्थ्य विभाग, प्रशासनिक विभाग, आईसीडीएस विभाग एवं पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी द्वारा अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण किया गया है। सोमवार की शाम प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर जनपद के मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टॉफों के लक्ष्य 665 के सापेक्ष 546 की उपलब्धि रही। सीएमओ ने  बताया कि प्रथम चरण के कोविड-19 वैक्सीनेशन को प्रक्रिया के पूर्व सोमवार को जनपद देवरिया के 22 फेसिलिटी पर पूर्वाभ्यास (डाई रन) की प्रक्रिया आयोजित गई। इसके तहत विगत 5 जनवरी 2021 (सलेमपुर, लार, गौरीबाजार, जिला पुरुष चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, शहरी पीएचसी चकियवां) को भी जनपद में 6 स्थलों पर ड्राई रन की प्रक्रिया सम्पन्न की गई थी। जनपद के 22 फेसिलिटी क्रमशः सीएचसी केेन्द्र बरहज, भटनी, गौरीबाजार, लार, रूद्रपुर, सलेमपुर, तरकुलवा, देसही देवरिया के पिपरा दौला कदम पीएचसी रामपुर कारखाना, मझगांवा, बनकटा, भागलपुर, भाटपार रानी, भलुअनी, बैतालपुर, पथरदेवा, महेन, शहरी प्रा०स्वाकेन्द्र चकियवां ढाला. रामनाथ समस्त देवरिया, सोमनाथ, जिला पुरुष चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय पर ड्राई रन आयोजित किया गया। सीएमओ ने जिला वैक्सीन स्टोर से वैंक्सीन वाहन द्वारा समस्त फेसिलिटी पर वैक्सीन भेजकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. सुरेन्द्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बीपी सिंह, एसएमओ एनपीएसपी०. देवरिया, डीएमसी यूनिसेफ, वीसीसीएम यूएनडीपीव, जनपरदीय एआरओ राकेश चन्द, डीडीए प्रमोद यादव, विश्वनाथ मल्ल, अखिलेश जायसवाल, मुकेश चन्द मिश्र, योगेन्द्र तिवारी, रविजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!