July 24, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

DEORIA @ यूपी दिवस-2020 पर सम्मानित किए जाएंगे जनपद के युवा प्रतिभागी


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
  • 24 जनवरी 2021 को दिन के 10.30 बजे टाउनहाल के आडिटोरियम में होगा उद्घाटन
  • सीडीओ ने विकास भवन सभागार में की तैयारियों की समीक्षा, अफसरों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

KC NEWS/DEORIA यूपी दिवस-2020 पर जनपद के युवा प्रतिभागी सम्मानित किए जाएंगे। सम्मान पाने वालों में ऐसे प्रतिभागियों को जिला प्रशासन ने शामिल किया है, जिन्हाेंने अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देकर जनपद को गौरव दिलाया है। इसके साथ ही सरकार की संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र मिलेगा। शनिवार 24 जनवरी से शुरू होकर तीन दिनों तक चलने वाले  यूपी दिवस-2020 के सफल संचालन को लेकर रविवार को विकास भावन के सभागार में सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन ने संबंधितविभागों के अफसरों और जिम्मेदारों के साथ बैठक की। इस दौरान सीडीओ ने विभागवार तैयारी की समीक्षा की और जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

बताया गया कि टाउनहाल आडिटोरियम में 24 जनवरी 2021 को प्रातः 10.30 बजे से यूपी दिवस 2021 का शुभारम्भ होगा। इस अवसर पर जहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन होंगे, वहीं विभागों के स्टाल लगाये जाएंगे। इनमें बाल विकास, मनरेगा, श्रम विभाग, कृषि विभाग, युवा कल्याण, प्रोबेशन, दुग्ध, मत्स्य, उद्यान, सेवा योजन, उद्योग, बैकर्स पशुपालन, मिशन शक्ति, परिवहन सहित अन्य विभाग इसके माध्यम से योजनाओं की जानकारी देंगे। सीडीओ ने सभी विभागों को अपने विभाग की संचालित योजनाओं के तहत ऐसे लाभार्थी जिन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए जाने हैं या सम्मानित किए जाने हैं, उनकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बतया कि यह आयोजन तीन दिवसीय होगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी अधिकारी प्रशासन पंकज कुंवर, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सुमित यादव, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, सलेमपुर ओम प्रकाश, भाटपाररानी ध्रुव कुमार शुक्ला, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार, डीसी मनरेगा गजेन्द्र त्रिपाठी, एलडीएम राकेश कुमार, सीवीओ डा. विकास साठे, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय, डीपीआरओ आनन्द प्रकाश, डीएसटीओ मनोज श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी कमल किशोर, जिला कृषि अधिकारी मो. मुजम्मिल, युवा कल्याण अधिकारी अनित कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!