October 21, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

भारतीय समाज से पाखंडवाद और अंधविश्वास को दूर करने में महान समाज सुधारक संतराम बीए का अहम योगदान: ओपी कटियार


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
  • अपना दल (एस) कैम्प कार्यालय में महान समाज सुधारक संतराम बीए की मनाई गई जयंती
  • पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुन्नर प्रजापति को किया गया सम्मानित

KC NEWS/LUCKNOW। महान समाज सुधारक संतराम बीए की जयंती रविवार को अपना दल (एस) के कैम्प कार्यालय में सादगी पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ओपी कटियार ने कहा कि भारतीय समाज से पाखंडवाद और अंधविश्वास को दूर करने में संतराम बीए जैसी महान विभूतियों का अहम योगदान रहा है। इस मौके पर कटियार ने प्रजापति समाज से आने वाले पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुन्नर प्रजापति को शॉल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार में अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता एवं अपना दल (एस) के विधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजबली सिंह ने कहा कि संतराम बीए ने ‘जाति-पाति तोड़क मंडल’ के जरिए समाज को नई दिशा दी। उन्होंने जातिविहीन समाज के निर्माण के लिए आजीवन संघर्ष किया। राज्य विधि अधिकारी एवं विधि मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद पटेल ने कहा कि संतराम बीए बचपन से ही समाज सेवा के लिए तत्पर रहते थे। उन्होंने जातिविहीन समाज के निर्माण के लिए 1922 में ‘जाति-पाति तोड़क मंडल’ की स्थापना की। इस अवसर पर बौद्धिक मंच के राष्ट्रीय सचिव केके पटेल, विधि मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र मौर्या, प्रदेश सचिव उमेश पाल, एडवोकेट आरपी वर्मा, लखनऊ महानगर के प्रभारी जसकरन पटेल, अतुल पटेल, प्रतिवेंद्र सिंह पटेल, सौमित्र सिंह पटेल, अनुज पटेल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इन्होंने कहा कि संतराम बीए ने समाज की बुराइयों पर करारा प्रहार किया। उन्होंने सैकड़ों अंतरजातीय विवाह कराए। उन्होंने खुद अपने बच्चों की शादियां जाति-पाति के भेद से ऊपर उठकर किया। वर्ष 1948 में आपने ऐतिहासिक पुस्तक ‘हमारा समाज’ लिखा।

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!