UP@DEORIA…गायब मोबाइल मिलते ही महिला बोलीं…थैक्यू Deoria पुलिस
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- पैदल गश्त पर निकली पुलिस को मिला रोड पर गिरा मोबाइल, पुलिस ने पता कर पहुंचाया
KC NEWS/DEORIA
देवरिया पुलिस को जनपद की एक महिला ने कहा थैक्यू Deoria पुलिस। हुआ ये कि जनपद के दानूपुर निवासी विद्यावती देवी पत्नी स्व० चांदसी अपने मायके ग्राम कटैलवा बाजार करने गईं थीं, जहां उनका मोबाइल कहीं गिरकर गुम हो गया। इसके बाद वह अपने मोबाइल को लेक काफी परेशान थीं। वह कर भी क्या सकती थीं, कहा जाता है कि जो सामान कहीं गिर गया, छूट गया या फिर गायब हो गया वह मिलने से रहा। लेकिन ये महज संयोग ही रहा कि बरहज प्रभारी निरीक्षक जयंत कुमार सिंह मय फोर्स के साथ रात्रि गश्ती में पैदल ही गश्त पर निकले थे और रोड पर गिरा हुआ मोबाइल उनके हाथ लग गया। पुलिस ने उसकी जांच पड़ताल के बाद पता चला गया कि यह मोबाइल विद्यावती देवी का है। इसके बाद पुलिस वह मोबाइल लेकर उन्हें देने के चल पड़ी। मोबाइल पाते ही विद्यावती देवी का खुशी का ठिकाना नहीं था। अपना गुम मोबाइल पाकर वह बेहद खुश हुईं और बरहज प्रभारी निरीक्षक और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया।