July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

Health@Vaccination#एमओआईसी का वेतन रुका, एएनएम निलंबित


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

Vaccination and regular vaccination review

  • समय से ड्यूटी पर नहीं आने वाले हेल्थ कर्मियों का वेतन रोकने का डीएम ने दिया निर्देश
  • कार्यों में शिथिलता क्षम्य नहींं, लापरवाह कर्मियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : डीएम

देवरिया से राबी शुक्ला

KC NEWS/वैक्सीनेशन एवं नियमित टीकाकरण की समीक्षा (Vaccination and regular vaccination review) में लापरवाही के आरोप में डीएम आशुतोष निरंजन ने रामपुर कारखाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी (MOIC) के वेतन पर जहां रोक लगा दिया है, वहीं बरहज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ अन्य हेल्थ वर्करों को हिदायत दी है कि किसी भी परिस्थिति में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ड्यूटी और अपनी जिम्मेदारी से लापरवाह और शिथिल कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डीएम सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जनपद में चलाएं जा रहे वैक्सीनेशन और नियमित टीकाकरण की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान नियमित टीकाकरण में रामपुर कारखाना प्रभारी चिकित्साधिकारी का कार्य सन्तोषजनक नहीं पाए जाने पर डीएम ने अग्रिम आदेश तक उनके वेतन पर रोक लगाने और टीकाकरण के लिए कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने व कार्यों में सुधार लाने के निर्देश दिए। समीक्षा में बताया गया कि बरहज स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एएनएम की इस कार्य में कोई रुचि नहीं है। इस पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की और एएनएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश सीएमओ को दिया। उन्होंने टीकाकरण कार्य के पर्वेक्षण में लगाए गए सुपरवाइजरों को भी आगाह किया। कहा कि वे प्रभावी तरीके से टीकाकरण कार्य का सुपरविजन सुश्चित करें, अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। डीएम ने गौरी बाजार में देर से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होने पर संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारी से पुछताछ की और कड़ी फटकार लगाई। कहा कि यह क्षम्य नहीं है। कहा कि जो कर्मी समय से अपनी ड्यूटी पर न आए तो उसका वेतन रोक दें। व्यवस्था को दुरुस्त करने की हिदायत दी।

डीएम ने कहा-आज से हर हाल में सुबह 8 बजे से शुरू होना चाहिए सैंपलिंग कार्य
डीएम ने कोविड-19 के सैम्पलिंग व वैक्सिनेशन कार्य की समीक्षा के दौरान कहा कि मंगलवार से सैम्पलिंग का कार्य सुबह 8 बजे से हर हाल में शुरू होना चाहिए। सारी फीडिंग प्रति दिन शतप्रतिशत सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंनें कहा कि प्रभारी चिकित्साधिकारियों की जिम्मेदारी है कि सैम्पलिंग कार्य का विजिट कर इसे सुगम तरीके से सुनिश्चित कराएं। ओपीडी के तहत जिस मरीज में कोरोना के सामान्य लक्षण दिखें, उनकी सैम्पलिंग अवश्य कराई जाए। कोरोना के जो भी एक्टिव केस हैं, उनके फोन नम्बरों पर सम्पर्क कर वास्तविक जानकारी दी जाए। सीएमओ ने बताया कि 4 अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व 2 डिप्टी सीएमओ हैं। इस पर डीएम ने कहा कि औचित्यपूर्ण कार्य विभाजन सभी में होना चाहिए।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आलोक पाण्डेय, एसीएमओ डॉ. सुरेन्द्र सिंह, डॉ. संजय चन्द्र, डब्लूएचओ, यूनिसेफ के प्रतिनिधिगण, डीएसओ विनय कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव, डीपीआरओ आनंद प्रकाश, डीपीएम पूनम, प्रभारी चिकित्साधिकारीगण सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!