UP@Deoria#चौपाल में जनता से मिले सदर विधायक
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
Sadar MLA meets public in Chaupal
- देवरिया विधानसभा क्षेत्र की ग्रामसभा वभनी द्वितीय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
- जरुरतमंदों तक सरकारी लाभ पहुंचे, यही सरकार का मकसद: डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी
देवरिया से राबी शुक्ला
KC NEWS/ यूपी के देवरिया जनपद की देवरिया विधानसभा क्षेत्र की ग्रामसभा वभनी द्वितीय में सोमवार को आयोजित ग्राम पंचायत चौपाल में सदर विधायक डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी जनता से रूबरू हुए। यहां विधायक ने जहां जनता की समस्याओं को जाना और सुना, वहीं समस्याओं के निदान को लेकर सार्थक पहल भी किया। साथ ही विधायक ने चौपाल में पहुंची जनता के बीच केंद्रीय और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को साझा कर, योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से आवास , शौचालय, बिजली, शुद्ध पेयजल और गैस कनेक्शन जैसी सरकारी योजनाओं का उल्लेख किया। बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी) 40 लाख से अधिक आवास का निर्माण स्वीकृति है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) 72 हजार 302 आवासों का निर्माण के लिए स्वीकृति हो चुका है और 2.61 करोड़ परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन दिया जा चुका है। विधायक ने लोगों से अपील किया कि जो लोग योजनाओं का लाभ नहीं ले पाएं वैसे वंचित लोग योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करें, सरकार पारदर्शी तरीके से कार्य कर रही है अधिक से अधिक जरुरतमंद लाभुकों तक लाभ पहुंचे यह सरकार का मकसद है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष संजय पाण्डेय, उमाशंकर सोनकर, मनीष सहाय, विनीत त्रिपाठी, संजय तिवारी, संतोष चौरसिया, नीलरतन जायसवाल, उपेन्द्र पाण्डेय, जयप्रकाश चौरसिया नीरज शाही, आशीष, रामआधार, पंकज, रामवेलास, सुजीत, अंकित, विन्देश पाण्डेय, राजेन्द्र विक्रम सिंह, सीपी सिंह, दिलीप प्रजापति, श्रीनिवास दुबे, हृदया गोड़, बबलू उपाध्याय, शिवेश तिवारी अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।