July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

UP@Panchayat general election-2121#अब चुनावी मोड में आ जाएं अधिकारी और कर्मचारी


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

Panchayat general election-2121

  • पुलिस लाइन के प्रेक्षा गृह में डीएम व एसपी ने प्रशासनिक, पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ की बैठक
  • डीएम ने अधिकारियों और कर्मचारियों को टीमभावना से कार्य करने की दी नसीहत
  • एसपी ने कहा-बेहतर माहौल बनाना पुलिस विभाग की है महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

देवरिया से राबी शुक्ला

KC NEWS/त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के मद्देनजर डीएम आशुतोष निरंजन ने चुनाव कार्य से जुड़े राजस्व, पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को टीमभावना से कार्य करने की नसीहत दी। कहा कि संयुक्त समन्वय के साथ निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराने में अपनी भागीदारी निभाएं। सोमवार को पुलिस लाइन के प्रेक्षा गृह में शंतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर आहुत बैठक में डीएम कहा कि अब चुनावी मोड में आ जाने की जरुरत है। सभी की यह संयुक्त जिम्मेदारी है कि जनपद में सकुशल शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हो। तहसीलस्तर पर भी उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी भी अपनी टीम की नियमित मिटिंग व अनुश्रवण करें। बैठक में एसपी डाॅ. श्रीपति मिश्र भी मौजूद रहे। एसपी ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव के लिए बेहतर माहौल बनाने में पुलिस विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पंचायत चुनाव कराना अत्यन्त ही चुनौतीपूर्ण होता है। इसलिए पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सजगता दिखाएं। क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष, उप जिलाधिकारी के साथ आपसी समन्वय रखें। संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथों सहित हर मतदान केन्द्रों पर अपनी पैनी नजर रखें और हर संभव एहतियाती उपायों को अपनाएं। बैठक में सीडीओ शिव शरणप्पा जी एन, मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिन्द, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सुमित यादव, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, रुद्रपुर संजीव कुमार उपाध्याय, भाटपाररानी ध्रुव शुक्ला, क्षेत्राधिकारी निष्ठा उपाध्याय, अम्बिका राम, डीपीआरओ आनंद प्रकाश, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय, डीएसओ विनय कुमार सिंह, एआरटीओ राजीव चतुर्वेदी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल, जिला आबकारी अधिकारी अश्वनी कुमार, खंड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!