UP@Deoria#फर्जी आधार काॅर्ड बनाकर धंधा करने वाले गिरोह का पुलिस ने फोड़ा भांडा
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
Police expose gangs who do business by creating fake Aadhaar cards and documents
- तीन आरोपी गिरफ्तार, 54210 रुपए, दो कैमरा, काफी मात्रा में फर्जी आधार काॅर्ड, दस्तावेज और उपकरण बदामद
देवरिया से राबी शुक्ला
KC NEWS/ यूपी के देवरिया जनपद की पुलिस ने फर्जी आधार काॅर्ड और दस्तावेज बनाकर धंधा करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ दिया है। पुलिस ने दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर, उनके पास से 54210 रुपए, दो कैमरा, काफी मात्रा में फर्जी आधार काॅर्ड, दस्तावेज और उपकरण भी बदामद किया है। पुलिस ने इनके साथ एक बाल आरोपी को पकड़ा है। बताया जाता है कि इसी बाल आरोपी के सहारे पुलिस इस गिरोह तक पहुंची। गिरफ्तार धंधेबाज आरोपियों में मदनपुर थाना क्षेत्र के बरीडीहा गांव निवासी बालेन्द्र दूबे के पुत्र रजत दूबे उर्फ मकड़ू दूबे और इसी थाना क्षेत्र के कुसुम्हा गांव निवासी उपेंद्र सिंह के पुत्र दीपक सिंह उर्फ दीप सिंह का नाम शामिल है। इसके अलावा धोखाधड़ी के इस धंधे में शामिल कई अन्य फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस के मुताबिक ये धंधेबाज फर्जी आधार काॅर्ड के आधार पर लोगों से सामान व रुपए ठगी करते थे। इसकी शिकायत पर पुलिस इन्हें पकड़ने के लिए काफी समय से लगी थी और इनका भांडा फोड़ने के लिए पुरा हाेमवर्क कर जाल बिछाया था। साइबर सेल और कोतवाली पुलिस को यह सफलता मुखबिर की सूचना के बाद अलर्ट होने से मिली।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया फर्जीवाड़े का पूरा मामला
खुलासे की जानकारी देते हुए एसपी डॉ. श्रीपति मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद सोमवार को इंस्पेक्टर कोतवाली, प्रभारी साइबर सेल देवरिया व वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली मय पुलिस टीम वांछितों की गिरफ्तारी को लेकर क्षेत्र में गश्त पर थी। सूचना के मुताबिक पुलिस ने कतरारी मोड़ के पास से एक बाल आरोपी के साथ एक व्यक्ति रजत दूबे उर्फ मकड़ू दूबे को पहले दबोचा। बाल आरोपी के पास एक बैग से एक अदद कैमरा कैनन EOS1300D, 4 अदद आधार काॅर्ड व 1 आधार काॅर्ड की छाया प्रति व 1500 रुपए और रजत दूबे के पास से एक बैग से एक अदद कैमरा कैनन EOS80D, 5 अदद आधार कार्ड व 2500 रुपए मिले। सभी आधार कॉर्ड को देखने के बाद पुलिस संदिग्ध लगा। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ की तो फर्जीवाड़े का पूरा मामला सामने आ गया। रजत ने पुलिस को बताया कि उसके साथी दीपक सिंह उर्फ दीप सिंह की दुकान पकड़ी बाजार में दीपक इण्टरनेट जनसेवा केन्द्र के नाम से है। वह उसके साथ मिलकर फर्जी आधार काॅर्ड के आधार पर सामान व रुपए लोगों से ठगी कर भाग जाते हैं। बताया कि एक कैमरा गौरव कुमार पाण्डेय पुत्र हरिवंश पाण्डेय निवासी-परसिया अहिर थाना कोतवाली और दूसरा कैमरा सोनू गुप्ता पुत्र शिवलाल गुप्ता निवासी-मलकौली थाना-कोतवाली जनपद देवरिया से फर्जी आधार काॅर्ड देकर किराए पर लेते हुए फरार हो गये हैं। इसकी निशानदेही पर पकड़ी बाजार स्थित दीपक इण्टरनेट जनसेवा केन्द्र से पुलिस ने दीपक सिंह उर्फ दीप सिंह गिरफ्तार किया। इसके पास से 2 मोबाइल, जिसमें एक मोबाइल चोरी की निकली, 1 प्रिन्टर रंगीन, 1 लैमिनेशन मशीन, 1 लैपटाॅप, 2 डोंगल, 1 की-बोर्ड, चार मोहर क्रमशः पुलिस अधीक्षक देवरिया, कार्यालय पुलिस अधीक्षक देवरिया, ग्राम पंचायत बरडीहा, विकास अधिकारी विकास खण्ड रूद्रपुर, 18 अदद आधार काॅर्ड, 2 पुलिस कैरेक्टर सर्टीफिकेट, 3 चरित्र व निवास प्रमाण पत्र, 10 अदद उप्र सरकार होलोग्राम स्टीकर पुलिस ने बरामद किया। इन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इन्होंने पुलिस को बताया है कि वे मिलकर फर्जी दस्तावेज, फर्जी मोहरें तैयार कर और उप्र सरकार के होलोग्राम स्टीकर को फर्जी तरीके से धोखाधड़ी कर छलकर के लोगों से रुपये ऐंठते थे। इनके खिलाफ पुलिस ने ठगी के शिकार सोनू गुप्ता की तहरीर पर थाना कोतवाली और गोैरव कुमार पाण्डेय की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया है।