November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर


Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253

UP@Gram Panchayat Chaupal#जहां गांव-गांव में शौचालयों के निर्माण हुए, वहीं गरीबों को पक्के मकान मिले : सदर विधायक


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

BJP’s campaign to reach the doorpost of every village in the village on the pretext of Gram Panchayat Chaupal, continues

  • बैतालपुर ब्लॉक के ग्रामसभा जगदीशपुर ( मुकुन्दपुर) में आयोजित चौपाल में जनता से रूबरू हुए सदर विधायक डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, कहा-प्रदेश की योगी सरकार बिना भेदभाव सभी के लिये कार्य कर रही है

देवरिया से राबी शुक्ला

KC NEWS। ग्राम पंचायत चौपाल के बहाने गांवों के हर घर की चौखट तक पहुंचने का अभियान भाजपा का जारी है ( BJP’s campaign to reach the doorpost of every village in the village on the pretext of Gram Panchayat Chaupal, continues)। इसके तहत जनता को प्रदेश की योगी सरकार के चार साल पूरे होने और जनता के लिए चलाई गईं केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। गुरुवार को बैतालपुर ब्लॉक के ग्रामसभा जगदीशपुर ( मुकुन्दपुर) में आयोजित चौपाल में सदर विधायक डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी (Sadar MLA Dr. Satyaprakash Mani Tripathiने जनता से रूबरू हुए। यहां उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताया और गिनाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार बिना भेदभाव सभी के लिये कार्य कर रही है। कहा कि जहां गांव-गांव में शौचालयों के निर्माण हुए वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांव-गांव में गरीबों को पक्के मकान मिले। सभी का बैंक खाता खोला गया, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए गए, किसान सम्मान निधि से किसानों को आर्थिक सहायता दी गयी और इलाज के लिए सरकार ने आयुष्मान कार्ड की व्यवस्था की। इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश की योगी सरकार में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से जनता के बीच उल्लेख किया। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, सेक्टर संयोजक जयहिंद पासवान, बूथ अध्यक्ष जयराम एवं मनोज पासवान, चौकी इंचार्ज श्यामलाल निषाद, खण्ड विकास प्रभारी केके राय, विद्या मणि त्रिपाठी, सुन्दरप्रकाश मणि त्रिपाठी, प्रमोद पासवान, रामनिवास, दिलीप, बाल्मीकि, राहुल, रामा, भीम, हरिनारायण, सुनील, शैलेश, नीरज, रामदुलारे, उमेश, अनिल, रामसरल सहित  ग्रामीण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!