प्रतापगढ़ की सामंतवादी धरती पर गरीबों के अधिकार के लिए हमारे पिता ने अंतिम सांस तक संघर्ष किया, आज उनके सपनों को पूरा करने का समय है : अनुप्रिया पटेल
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्रीअनुप्रिया पटेल ने कहा- प्रतापगढ़ की सबसे बड़ी पंचायत में अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे अपना दल (एस) का सिपाही
- प्रतापगढ़ के संस्कार गार्डेन में आयोजित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में अनुप्रिया पटेल ने पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक सीटें जीतने का किया आह्वान
KC NEWS/PRATAPGARH
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रतापगढ़ की धरती अपना दल (एस) की सबसे उपजाऊ धरती है। इस धरती ने पार्टी को सबसे पहले विधायक दिया। 2014 में सांसद और इसके उपरांत दो विधायक देने के काम किया। इसलिए मैं प्रतापगढ़ को अपना दल (एस) की उपजाऊ जमीन मानती हूं। चूंकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कुछ ही समय में होने वाला है। हमारे छोटे कार्यकर्ता इस चुनाव में भाग लेना चाहते हैं, जो पार्टी के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। मुझे प्रसंन्नता है कि वे चुनाव प्रक्रिया में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहते हैं। मैं चाहती हूं कि हर सीट पर अपना दल (एस) का सिपाही मजबूती से चुनाव लड़े। पार्टी जिसे अपना उम्मीदवार बनाए उसे जीताने के लिए पूरी शक्ति लगाएं और जीत का परचम लहराएं। वह शनिवार को संस्कार गार्डन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आयोजित ‘जिला कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित कर रहीं थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2021 का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का मॉक टेस्ट है। इसलिए इस “पंचायत चुनाव में हमारी तैयारी ऐसी होनी चाहिए कि जिले की सबसे बड़ी पंचायत में अध्यक्ष की कुर्सी पर अपना दल एस का सिपाही बैठे। विचारों की लड़ाई में अब आगे बढ़ने और फैसला लेने का समय आ गया है।
पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्तओं में भरा जोश
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्तओं में जोश भरा और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ जैसी सामंतवादी धरती हमारे पूज्य पिता यश:कायी डॉ.सोनेलाल पटेल की कर्मस्थली रही है। हमारे पिता का एक सपना था कि प्रतापगढ़ के वंचित, गरीब, दलित-पिछड़े भी विकास की मुख्यधारा से जुड़े, तभी सही मायने में लोकतंत्र फलीभूत होगा। यहां पर हमारे पूज्य पिता ने गरीबों, वंचितों, कमेरों व किसानों के हक-हुकूक के लिए जीवन के अंतिम समय तक संघर्ष किया। हमारे पिता के सपनों को आप लोगों को पूरा करना है। अभी भी हम इस सामंतवादी धरती पर दलितों-पिछड़ों को उनके अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
लोकतंत्र के सभी स्तंभों में सभी वर्गों की समान हिस्सेदारी होनी चाहिए, यही सामाजिक न्याय है
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र के सभी स्तंभों में सभी वर्गों की समान हिस्सेदारी होनी चाहिए, यही सामाजिक न्याय है। न्यायपालिका में ओबीसी, एससी-एसटी का उचित प्रतिनिधित्व होना चाहिए। इस बाबत अखिल भारतीय न्यायिक सेवा का गठन अवश्य होना चाहिए। ताकि पिछड़ों, अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के मेधावी बच्चों की भी न्यायपालिका में उचित हिस्सेदारी हो।
पिछड़ा वर्ग मंत्रालय का हो गठन
कहा कि देश की लगभग 60 फीसदी आबादी अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आती है। लेकिन इस आबादी से संबंधित समस्याओं का निवारण सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के जरिए किया जाता है। मंत्रालय के पास अन्य कई विभाग हैं, जिसकी वजह से पिछड़ों के साथ पूरी तरह से न्याय नहीं हो पाता है। अत: पिछड़ों की समस्याओं के निदान के लिए ओबीसी मंत्रालय का गठन जरूरी है। इस बाबत हमने पिछले महीने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में आयोजित सर्वदलीय बैठक में पिछड़ा वर्ग मंत्रालय एवं अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन की मांग की थी। श्रीमती पटेल ने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय, आदिवासी मंत्रालय की तरह पिछड़ा वर्ग मंत्रालय का भी गठन किया जाए।
पिछड़ों का कट-ऑफ ज्यादा आना चिंतनीय
उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 2019 सिविल सर्विसेज एक्जाम में पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों का कट-ऑफ सामान्य वर्ग से ज्यादा आने पर चिंता जताते हुए कहा कि यह बहुत बड़ी विसंगति है। इसे दूर करना जरूरी है। जो वर्ग सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक तौर पर पीछे हैं, उसी वर्ग के बच्चों को सामान्य वर्ग के कट-ऑफ से ज्यादा अंक लाना दु:खद है। इन ज्वलंत मुद्दों को हम सभी को हर गांव, चौक-चौराहों पर उठाने की जरूरत है।
प्रदेश अध्यक्ष वन बूथ-10 यूथ का नारा
प्रदेश अध्यक्ष एवं सोरांव से विधायक डॉ. जमुना प्रसाद सरोज ने कहा पार्टी की मूल ताकत कार्यकर्ता हैं। हमारी नेता हर बूथ को मजबूत करने पर जोर दे रही हैं। हम पार्टी के संगठन को निरंतर मजबूती दे रहे हैं। हम प्रतापगढ़ की हर सीट पर जीत का झंडा बुलंद करेंगे। इस मौके पर सदर विधायक राजकुमार पाल ने कहा कि हमें जनपद की हर सीट पर मजबूती से चुनाव लड़ना है और हमें शत-प्रतिशत सीटें जीतकर अपनी नेता की झोली में डालना है। इसके लिए आप सभी अभी से कमर कस लीजिए। पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पाल ने कहा कि पंचायत चुनाव 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमी फाइनल है। आप सबको पंचायत चुनाव में पूरी दमदारी से उतरना है।
चांदी का मुकुट और तलवार व भगवान बुद्ध की मूर्ति भेंट कर किया गया स्वागत
जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता प्रतापगढ़ जनपद के जिलाध्यक्ष ब्रजेश पटेल और संचालन पार्टी के जिला प्रभारी शिवमूरत पटेल ने किया। सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जवाहर लाल पटेल, राष्ट्रीय महासचिव व राज्य सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अजय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य राजेश पटेल बुलबुल, प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप पटेल, मगरौरा ब्लॉक की ब्लॉक प्रमुख कंचन पटेल, बिक्की मौर्या, बौद्धिकमंच के राष्ट्रीय सचिव ई. के. के. पटेल, महिला मंच की जिलाध्यक्ष सुनीता सिंह पटेल, लक्खू चौधरी सहित परमानंद मिश्र, कुशाग्र श्रीवास्तव, जितेंद्र प्रसाद सरोज, जीतलाल पटेल के अलावा जनपद की सभी विधानसभाओं के विधानसभा अध्यक्ष विजय पटेल, लल् लाल पटेल, चंद्रभान पटेल, ओमप्रकाश पटेल, पवन पटवा, श्रवण कुमार पटेल, रामनरेश पटेल। कार्यकर्ता और नेताओं ने अपनी नेता को स्वागत चांदी का मुकुट और तलवार व भगवान बुद्ध की मूर्ति भेंट कर स्वागत किया।