April 20, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

लोक अदालत का मकसद, आम जनमानस को मुकदमें और वादों से निजात दिलाना है : लोकेश कुमार


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

National public court

  • जनपद न्यायालय के सभागार कक्ष में आगामी 10 अप्रैल को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु हुई बैठक
  • अधिकारियों अपने-अपने विभाग से अधिक से अधिक मामलों को चिह्नित कर, उसे पेश करने की दी गई सलाह  

देवरिया से राबी शुक्ला

KC NEWS। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तत्वावधान में 10 अप्रैल को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। इसको लेकर सोमवार को न्यायालय के सभागार में  बैठक आहूत थी, जहां अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत लोकेश कुमार ने जनपद के समस्त अधिकारियों अपने-अपने विभाग से अधिक से अधिक संख्या में मामलों को चिह्नित कर, उसे पेश करने की सलाह दी। ताकि उनकी सुनवाई कर उन मामलों का निपटारा किया जा सके। उन्हाेंने कहा कि इस लोक अदालत का मकसद शुलभ और त्वरित न्याय है। राजस्व, श्रम, बिजली विभाग, बैंक, दुर्घटना बीमा से संबंधित मामले चिह्नित किए जाएं। इसकी अभी से तैयारी शुरू कर दें। ताकि आम जनमानस को मुकदमें और वादों से निजात दिलाया जा सके, यही लोक अदालत का मकसद है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र ने बैंकों के सभी शाखा प्रबंधकों को से कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में नोटिसों को भेंजे, जिससे अधिक संख्या में लोगों के मामलों का निस्तारण किया जा सके। राष्ट्रीय लोक अदालत को भव्य लोक अदालत बनाने हेतु समस्त विभाग अभी से नोडल अधिकारी को नियुक्त करें, ताकिअधिक से अधिक संख्या में मामलों का निस्तारण कर लोक अदालत के मकसद को बनाया जा सके। इस बैठक में राष्टीय लोक अदालत से संबंधित समस्त सम्मानित न्यायाधीश, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, प्रभागीय वनाधिकारी, वाटमाप निरीक्षक, उप संभागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम, श्रम सहायक आयुक्त, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड, दूर संचार जिला प्रबन्धक (बीएसएनएल), अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, जिला आबकारी अधिकारी, बैंकों के वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक, शाखा प्रबंधक और बीमा कंपनियों के मण्डलीय प्रबंधक, वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक ऋण प्रबंधक व अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!