October 24, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

दीवानी में 30 मार्च को रहेगा अतिरिक्त अवकाश : जनपद न्यायाधीश


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

Additional holiday in Diwani on March 30: District Judge

देवरिया से राबी शुक्ला

KC NEWS। जनपद न्यायाधीश रविनाथ ने बुधवार को बताया कि आगामी 30 मार्च को अतिरिक्त अवकाश रहेगा। इस दिन दीवानी न्यायालय के समस्त न्यायालय व अधीनस्थ कार्यालय बन्द रहेगें। उन्होने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा अधीनस्थ न्यायालयों प्रयोगार्थ निर्गत कैलेन्डर वर्ष 2021 में होली अवकाश 28 मार्च को दिन रविवार को सार्वजनिक अवकाश में पड़ जाने के कारण माननीय उच्च न्यायालय द्वारा यह व्यवस्था दी गयी है कि यदि कोई राष्ट्रीय या अन्य अवकाश द्वितीय शनिवार या रविवार को पड़ता है तो इसके एवज में अतिरिक्त अवकाश घोषित किया जा सकता है। इस परिप्रेक्ष्य में सचिव डिस्ट्रिक्ट बार एशोसिएशन सिविल कोर्ट देवरिया द्वारा 30 मार्च को अतिरिक्त अवकाश हेतु प्रस्ताव दिया गया। उन्होंने कहा कि दी गयी व्यवस्था एवं प्राप्त प्रस्ताव के क्रम में दिनांक 30 मार्च मंगलवार को अतिरिक्त अवकाश घोषित किया गया है।

Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!