काली सूची में डाले जाएंगे कार्य नहीं करने वाले ठेकेदार, जब्त होगी सिक्योरिटी राशि
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
Contractors who do not work will be blacklisted, security amount will be seized
- नगर पालिका, नगर निकायों और डूडा की संचालित योजनाओं की समीक्षा में कार्यों की खराब प्रगति पर डीएम आशुतोष निरंजन खासा नाराज दिखे
- नगर पालिका परिषद देवरिया और गौरा बरहज के अधिशासी अधिकारियों के वेतन पर रोक (Prohibition on salary of executive officers), जवाब तलब
देवरिया से राबी शुक्ला
KC NEWS। जनपद की नगर पालिकाओं, नगर निकाय और डूडा की संचालित योजनाओं की समीक्षा में कार्यों की खराब प्रगति पर डीएम आशुतोष निरंजन खासा नाराज दिखे। कार्यों के खराब प्रदर्शन के आरोप में नगर पालिका परिषद देवरिया और गौरा बरहज के अधिशासी अधिकारियों के वेतन पर रोक लगाते हुए जवाब तलब किया है। इसके साथ ही डीएम ने कार्यों में सुधार लाने की हिदायत दी। नगर पालिका परिषद देवरिया के कार्यों की समीक्षा में सामने आया कि औपचारिकताएं के पूर्ण होने के बावजूद कार्य शुरू नहीं किए गए। इस पर डीएम ने सख्त बरतते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि वैसे ठेकेदारों के नाम काली सूची में डालते हुए उनकी सिक्योरिटी राशि सीज कर ली जाए। पीएम आवास योजना शहरी की समीक्षा में सख्त निर्देश दिया कि आवास के लिये सर्वे व दिलाए जाने के नाम पर यदि कहीं से अवैध वसूली की शिकायत मिलें, तो जिम्मेदार उसके खिलाफ जेल भेजने की कार्रवाई करे। एजेन्सी के संबंधित अवर अभियंता तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराएं।
बरसात में जल-जमाव होने पर कार्रवाई के रडार पर ईओ
डीएम ने अधिशासी अधिकारियों से कहा कि कार्यों में सुधार लाएं और संसाधनों को विकसित करें। शहर और नगर की साफ-सफाई चाक-चैबंध रखी जाए, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही क्षम्य नहीं होगी। बरसात के पूर्व हर हाल में जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ कर लें। जल जमाव की समस्या नहीं आनी चाहिए। अभी से कार्य योजना बना कर कार्य सुनिश्चित किए जाएं। किसी भी दशा में आमजन को असुविधा नहीं होनी चाहिए, अन्यथा सीधे-सीधे अधिशासी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सुमित यादव, सीआरओ अमृत लाल बिन्द, एडीएम प्रशासन कुवर पंकज, परियोजना अधिकारी डूडा विनोद कुमार मिश्र सहित अधिशासी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।