UP Government’s@Development agenda#रैंकिंग में 28वें स्थान पर पहुंचा देवरिया
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
Deoria rises from 72 to 28 in UP government’s development agenda implementation rankings
- डीएम आशुतोष निरंजन ने उपलब्धि की ख्याति विभागीय अफसरों को दी
- कहा-“सी” और “डी” वाले विभाग “ए” ग्रेड की रैंकिंग की तैयारी में जुट जाएं
देवरिया से राबी शुक्ला
KC NEWS। यूपी सरकार का विकास एजेंडा लागू करने की रैंकिंग में जनपद देविरया ने 28वें स्थान पर अपनी जगह बना ली है। इसका खुलासा मंगलवार को अर्थ एवं संख्याधिकारी की रिपोर्ट से हुआ। जारी रिपोर्ट के मुताबिक उक्त एजेंडा लागू करने में जनवरी 2021 की रैंकिंग में जनपद 72वें स्थान पर था, लेकिन एक ही माह में यानी फरवरी 2021 की रैंकिंग में यह जनपद 44 अंकों की बढ़त हासिल कर 28वें स्थान पहुंच कर अपने पिछले सभी रिकार्डों को ध्वस्त कर दिया। ऐसा माना जा रहा है कि अंकों की इस बढ़त में सरकार का विकास का एजेंडा लागू करने की गणित में जनपद के नवागत डीएम आशुतोष निरंजन का विशेष योगदान है। बताया जाता है कि शासन स्तर से कुल 73 कार्यक्रमों की रैंकिंग की जाती है, जिसमें जनपद में 66 कार्यक्रम लागू हैं। इसमें 53 कार्यक्रमों में “ए”, 5 में “बी”, 3 में “सी” और 5 में “डी” ग्रेड हासिल हुआ है। इनमें 7 कार्यक्रम जनपद में लागू ही नहीं हैं। बताया जाता है कि जिन 73 कार्यक्रमों की रैंकिंग की जाती है, इनमें कृषि, सिंचाई, पशुपालन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, खादी एवं ग्रामोद्योग, उद्यान, बेसिक शिक्षा, सहकारिता, दुग्ध, ग्राम्य विकास, जल निगम, समाज कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, वन, पंचायतीराज, महिला कल्याण, कौशल विकास मिशन, बिजली विभाग सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं। इस उपलब्धि की ख्याति डीएम ने विभागीय अफसरों को दी है। इसके लिए सभी विभागीय अधिकारियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि जिन विभागों की रैंकिंग “सी” और “डी” ग्रेड में है, वे अभी से “ए” ग्रेड की रैंकिंग की तैयारी में जुट जाएं, तकि मार्च-202 की रिपोर्ट में जनपद का ग्राफ और बढ़त हासिल रैंकिंग में यह जनपद शीर्ष 10वां स्थान हासिल करे।