Bihar@Bhagalpur…भागलपुर में होली की रात जिंदा जले तीन मासूमों के परिजनों को सरकार ने दिए 12 लाख रुपए के चेक
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- होली की रात बिहार के भागलपुर जिले में एक झोपड़ीनुमा घर में सो रहे तीन मासूम जिंदा जल गए थे
KC NEWS। बिहार के भागलपुर जिले में होली की रात जिंदा जले तीन मासूमों के परिजनों को सरकार 12 लाख रुपए का चेक देकर पीड़ित परिवर के घावों पर मरहम लगाई है। सोमवार यानी होली की रात बिहार के भागलपुर जिले में एक झोपड़ीनुमा घर में सो रहे तीन मासूम जिंदा जल गए थे। घटना उक्त जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के परशुरामपुर पंचायत की बरबरिया में घटी थी। सोमवार की रात करीब 9 बजे अचानक आग की तेज लपटों की चपेट में वह झोपड़ीनुमा घर आ गया था, जिसमें तीनों बच्चे सो रहे थे। देखते ही देखते आग विकराल हो गया और जलता हुआ छप्पर सो रहे तीनों बच्चों के ऊपर गिर गया, जिसमें तीनों झुलस गए और उनकी मौत हो गई। मरने वालों में 4 वर्षीय प्रिया कुमारी, 01 वर्षीय नैना कुमारी और 03 वर्षीय आशीष कुमार का नाम शामिल है। ये तीनों लालमुनि मंडल की संतानें थीं। खबर है कि इस घटना में बच्चों को बचाने में पिता लालमुनि मंडल और माता रीता देवी की जलकर गंभीर रूप से जख्मी हैं, जिनका इलाज चल रहा है। आग कैसे लगी और आग की लपटें कैसे पहुंची इसकी जानकारी किसी को नहीं है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
बुधवार को पीड़ित परिवार के घर सीओ अरुण कुमार गुप्ता, बीडीओ चन्दन कुमार चक्रवर्ती, प्रमुख रश्मि कुमारी, जिप सदस्य पप्पू यादव, मुखिया पवन यादव, विधायक प्रतिनिधि ऋषिकेश सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अरबिंद साह, पंकज साह, दरोगा यादव, राकेश यादव, सरपंच शिवकुमार यादव, पप्पू साह, अजय मधुकर, अशोक यादव, सौरभ सिंह, कुन्दन यादव, अजय यादव, मेदो यादव, पीताम्बर मण्डल पहुंचे। वहां इन्होंने पिता व माता को आपदा के तहत सरकारी चार-चार लाख रुपये तीन चेक व आपदा सहायता के तहत अंठानवे सौ रुपये का चेक दिया।
बताया जाता है कि होली खेलने के बाद तीनों बच्चों को मां ने खाना खिलाया था और तीनों सो गए। उनके सोने के बाद बच्चे के पिता अपनी पत्नी के साथ बगल में अपने मां-पिता को अबीर लगाने गए थे। पिता लालमुनि ने बताया कि अचानक आग की तेज लपट घर के चारों ओर से धु-धु कर जलने लगाी। यह नहीं सोच सके हमारे घर में आग लग गई है। जैसे ही आये जलता हुआ छप्पर तीनों बच्चों पर गिर गया। तीनों उसी में दब गए। आग बुझाने के लिए मैं और पत्नी चिल्लाना शुरू किए बगल में पिता जागो मण्डल, भाई अरबिंद मण्डल, रोहित मण्डल, नागो मण्डल, गोविंद मण्डल सहित बड़ी संख्या में बगल गांव से भी लोग जुटे। आग पर काबू पाने के बाद बच्चों को निकला तब तक तीनों की जान जा चुकी थी। सभी ने पानी फेंकना शुरू किया। आग इतना बेकराल था कि घरों में जाकर बच्चों को निकालने का मौका तक नहीं दिया। तीनों बच्चे जिंदा जल गए। पंचायत के मुखिया पवन यादव ने पीरपैंती थाने, सीओ व अन्य को सूचना दी थी।