April 19, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

UP@Panchayat Election…पहले दिन जमकर भरे गए पर्चे


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

Three tier panchayat election-2121

  • 586 जिला पंचायत सदस्य, 5099 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 7041 ग्राम प्रधान एवं 2344 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिये उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी दावेदारी की

देवरिया से राबी शुक्ला

KC NEES। यूपी में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 के सामान्य निर्वाचन के लिए जनपद देवरिया में मंगलवार को नामांकन पहले दिन 586 जिला पंचायत सदस्य, 5099 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 7041 ग्राम प्रधान एवं 2344 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिये उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर अपनी दावेदारी का ताल ठोक दिया। इससे पहले सीडीओ सह उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत शिव शरणप्पा जीएन नामांकन प्रक्रियाओं का जायजा लिया। आरओ एआरओ सहित बीडीओ को नामांकन प्रक्रिया को आयोग के निर्देशानुसार सजगता से कराए जाने के निर्देश दिए। जनपद के  भलुअनी ब्लॉक में नामांकन कार्यों का जायजा लेने के दौरान उन्होंने न्याय पंचायत वार/एआरओवार बनाये गये नामांकन पटलों पर चल रही प्रक्रियाओं की जानकारी ली। चेकलिस्ट के अनुसार प्रपत्रों की चेकिंग करने के निर्देश दिए।

निर्धारित स्थलों पर दाखिल किए गए नामांकन
एडीएम प्रशासन कक्ष में जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन हेतु निर्धारित स्थल में 586 उम्मीदवारों ने  ेअपनी दावेदारी प्रस्तुत की। विकास खंड बैतालपुर में 352 क्षेत्र पंचायत सदस्य 569 ग्राम प्रधान एवं 155 पर्चे ग्राम पंचायत सदस्य के लिये भरे गये। बनकटा विकास खंड में 296, क्षेत्र पंचायत सदस्य 454 ग्राम प्रधान 143 ग्राम पंचायत सदस्य के उम्मीदवारी के लिये नामांकन पत्र दाखिल हुए। बरहज में 207, बीडीसी 52, ग्राम पंचायत सदस्य 319 ग्राम प्रधान के लिये, भागलपुर में 253 बीडीसी, 162 ग्राम पंचायत सदस्य 378 ग्राम प्रधान के, भलुअनी में 319, बीडीसी 196, ग्राम पंचायत सदस्य 532 ग्राम प्रधान के लिये, भटनी में 99 ग्राम पंचायत सदस्य, 385 बीडीसी, 457 ग्राम प्रधान के, भाटपाररानी में 188 ग्राम पंचायत सदस्य, 333 बीडीसी, 459 ग्राम प्रधान के लिये तथा देवरिया सदर विकास खंड में 175 ग्राम पंचायत सदस्य, 408 बीडीसी, 534 ग्राम प्रधान के नामांकन पत्र दाखिल हुए। इसी प्रकार देसही देवरिया विकास खंड में 103 ग्राम पंचायत सदस्य, 287 बीडीसी एवं 286 ग्राम प्रधान पद के लिये, गौरी बाजार विकास खंड में 151 ग्राम पंचायत सदस्य, 389 बीडीसी एवं 542 ग्राम प्रधान के लिये, लार विकास खंड में 176 ग्राम पंचायत सदस्य, 262 बीडीसी एवं 391 ग्राम प्रधान, पथरदेवा में 172 ग्राम पंचायत सदस्य, 355 बीडीसी 461 ग्राम प्रधान, रामपुर कारखाना में 138 ग्राम पंचायत सदस्य, 276 बीडीसी एवं 362 ग्राम प्रधान, रुद्रपुर में 188 ग्राम पंचायत सदस्य, 391 बीडीसी एवं 499 ग्राम प्रधान के लिये , सलेमपुर में 146 ग्राम पंचायत सदस्य, 355 बीडीसी एवं 499 ग्राम प्रधान तथा तरकुलवां विकास खंड में ग्राम पंचायत सदस्य के 100, बीडीसी के 231 तथा 299 ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र संबंधित आरओ, एआरओ को प्रस्तुत किए।

error: Content is protected !!