November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

CORONA…यदि आपको संक्रमण हो रहा है तो घबराएं नहीं, जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखें : डीएम


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

कोरोना महामारी-दो गज की दूरी और मास्क पहना बेहद जरूरी

  • जनपद के नागरिकों को जिला प्रशासन की सहानभूति का मिला बुस्टर डोज
  • डीएम ने की दवा विक्रेता पदाधिकारियों एवं मुख्य खाद्य औषधि अधिकारी के साथ बैठक
  • कहा-काेरोना महामारी से लड़ने में किसी भी दशा में दवाओं की कोई कमी नहीं होनी चाहिए

KC NEWS/देवरिया से राबी शुक्ला

कोरोना महामारी के बढ़ रहे संक्रमण के खतरों को देखते हुए डीएम आशुतोष निरंजन ने जनपद के नागरिकों को जिला प्रशासन की सहानभूति का बुस्टर डोज दिया है। डीएम ने जनपद के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि आपको संक्रमण हो रहा है तो घबराएं नहीं, जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखें। आपके लिए जिला प्रशाासन और स्वास्थ्य विभाग 24 घंटे उपलब्ध है। जनपद में कोरोना के इलाज की पर्याप्त व्यवस्था एवं आवश्यक दवा/इंजेक्शन उपलब्ध है। Covid Hospital (L2) में 150 से ज़्यादा bed अभी ख़ाली हैं, जहां गम्भीर रोगियों को भर्ती किया जा सकता है। ज़िला प्रशासन सभी home isolated रोगियों को घर पर ही जीवन रक्षक “मेडिसिन किट” पहुंचा रहा है, उसका सेवन करें। डीएम ने यह भी अपील किया कि दो गज की दूरी और मास्क पहना बेहद जरूरी है।

डीएम ने कहा-नियमित रूप से दवाओं की उपलब्धता की जांच हो
डीएम ने कोविड-19 के प्रभावी रोकथाम और प्रबंधन को लेकर रविवार को कैंप कार्यालय पर दवा विक्रेता पदाधिकारियों एवं मुख्य खाद्य औषधि अधिकारी शिवेंद्र गुप्ता के साथ बैठक की। वहां उन्होंने कहा कि काेरोना की बीमारी में इस्तेमाल होने वाली आवश्यक दवाओं की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने सभी दवा विक्रेताओं एवं इससे जुड़े विभाग को आपसी समन्वय के साथ काम करने की नसीहत दी, ताकि काेरोना महामारी से लड़ने में किसी भी दशा में दवाओं की कोई कमी नहीं हो। डीएम ने मुख्य खाद्य औषधि अधिकारी को निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से दवाओं की उपलब्धता की जांच करें। किसी भी दशा में कोविड-19 से जुड़ी किसी भी आवश्यक दवा एवं मेडिकल संसाधन की कमी जनपद में नहीं होनी चाहिए।

दवा विक्रेताओं ने कहा-सभी एंटीवायरल दवाएं पूरी मात्रा में उपलब्ध हैं
बैठक में दवा विक्रेताओं ने बताया कि सभी एंटीवायरल दवाएं पूरी मात्रा में उपलब्ध हैं। रेमडेसीविर एवं फेवी फ्लू दवा की उपलब्धता 2 दिन में कर ली जाएगी। मार्केट में आवश्यक सभी दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। डीएम ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए दवा विक्रेता पदाधिकारियों को बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी देने व जनपद में दवा एवं मेडिकल से जुडी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता बनाए रखने की अपील की। बैठक में दवा विक्रेता संघ के पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से अनिल गुप्ता, लोकेश गोयल, महेश भगवानी, हिमांशु सिंह, राजेश अग्रवाल, प्रवीण केडिया, रणजीत सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

जहां चाह, वहीं राह…कार्य करने वालों को सम्मान और हिलाहवाली करने वालों को मिल रहा दंड
देश, प्रदेश के साथ जहां जनपद भी  कोराेना महामारी की चपेट हैं, वहीं कोराना की रोकथाम और प्रबंधन के साथ-साथ जनपद में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और विकास कार्य को लेकर शतत् प्रयत्नशील डीएम आशुतोष निरंजन जहां चाह, वहीं राह…की युक्ति को चरितार्थ करते दिख रहे हैं। पारदर्शी पंचायत चुनाव संपन्न कराने का टास्क हो या जनपद में सरकारी की योजनाओं को धरातल पर सफलता पूर्वक उतारने की जुगत हो या फिर कोरोना महामारी से लोगों को बचाने की मुहिम को अमलीजामा पहनाकर उसे लागू कराना हो…इन सभी कार्यों की बड़ी ही गंभीरता के साथ निगरानी देखी जा रही है। सामाजिक दूरी और मास्क के साथ-साथ संबंधित विभागों के अफसरों के साथ बैठकों का दौर जारी है। कार्य करने वालों को जहां सम्मान मिल रहा है वहीं  सरकारी कार्यों में हिलाहवाली करने वालों को दंड का भागी भी बनना पड़ रहा है। इसकी बानगी डीएम की कई बैठकों में देखने काे मिली है।

error: Content is protected !!