हिलाहवाली या शिथिलता क्षम्य नहीं, ड्यूटी पर अलर्ट रहें जिम्मेदार : डीएम
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
डीएम का निरीक्षण
- टेलिफोन से डीएम ने कोविड-19 के भर्ती मरीजों से बातचीत कर जाना उनका हाल
- डीएम ने एमसीएच विंग, जिला चिकित्सालय सहित प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो का जाना हाल
- विकास खंडों पर पहुंच कर मतदाता सूची एवं अन्य आवश्यक प्रपत्रों के पैकेटिंग कार्य काे भी देखा
- डीएम ने एमसीएच विंग कोविड-19 चिकित्सा प्रभारी को कहा-महामारी से निपटने के लिए जिन संसाधनों की आवश्यकता हो, उसका डिमांड समय से कर लिया जाए ताकि उसकी व्यवस्था कराई जा सके
देवरिया से राबी शुक्ला
KC NEWS। कोविड-19 के 2nd वेब के बढ़ते प्रकोप की राेकथाम को लेकर डीएम आशुतोष निरंजन ने एमसीएच विंग कोविड-19 चिकित्सा प्रभारी डाॅ. संजय चंद्र को कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा किकोविड-19 के मरीजों के इलाज से जुड़े सभी आवश्यक संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता हर हाल में होनी चाहिए। इसमें कतई हिलाहवाली नहीं होनी चाहिए। इस महामारी से निपटने के लिए जिन संसाधनों की आवश्यकता हो उसका डिमांड समय से कर लिया जाए, ताकि उसकी व्यवस्था कराई जा सके। उन्होंने कहा कि उपलब्ध सामग्रियों एवं उसके उपभोग की अपडेट रिपोर्ट बनाई जाए। साफ-सफाई एवं सुरक्षा के उपायों को अपनाए जाने पर बल देते हुए उन्होंने पुलिस एवं होमगार्ड की ड्यूटी लगाए जाने का निर्देश दिया। डीएम ने भर्ती मरीजों से कन्ट्रोल रूम के माध्यम से दूरभाष पर बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। डीएम बुधवार को एमसीएच विंग, जिला चिकित्सालय सहित विभिन्न प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व बैतालपुर, गौरीबाजार एवं रुद्रपुर का निरीक्षण कर वहां के वैक्सीनेशन एवं सैम्पलिंग कार्यों का हाल जाना। रुद्रपुर, गौरी बाजार विकास खंड में मतदाता सूची, अन्य आवश्यक प्रपत्रों के पैकटिंग कार्य को भी देखा। उन्होंने टीकाकरण एवं सैम्पलिंग कार्य को सुचारु रूप से करने को कहा। डीएम ने संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों और जिम्मेदारों को अपनी ड्यूटी पर अलर्ट रहने को कहा। कहा कि किसी भी तरह की हिलाहवाली या शिथिलता क्षम्य नहीं की नहीं की जाएगी।
डीएम ने कहा-बीडीओ व रिटर्निंग ऑफिसर पूरी सजगता व तत्परता से कार्य करें
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पारदर्शी वोटिंग को लेकर खंड विकास अधिकारियों एवं रिटर्निंग ऑफिसर को पूरी सजगता व तत्परता से कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी स्तर पर कोई कमी न रहे, इसका विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। उन्होंने विकास खंडों में उपलब्ध स्प्रे मशीनों के द्वारा सैनिटाइजेशन कार्य कराने जाने का निर्देश दिया। कहा कि कंटेनमेंट जोन जो चिह्नित हैं एवं विकास खंडों में प्राथमिकता के तौर पर सैनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित कराया जाए, इसमें किसी प्रकार की कोई शिथिलता न बरती जाए। निरीक्षण के दौरान सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित यादव, एसडीएम सदर सौरव सिंह, एमसीएच विंग एवं जिला अस्पताल में सीएमओ डाॅ. आलोक पांडे, सीएमएस डाॅ. एएम वर्मा, डाॅ. आरके श्रीवास्तव, डाॅ. एसएस द्विवेदी, डाॅ. अकील अहमद सहित, बीडीओ एवं निर्वाचन अधिकारी व रुद्रपुर में उप जिलाधिकारी रुद्रपुर संजीव उपाध्याय मौजूद रहे।