UP#त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : देवरिया में 26 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
- डीएम ने कहा-सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम, मतदाता निडर होकर करें मतदान
- डीएम ने कहा-निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने में सभी करें सहयोग
- मतदान प्रातः 7 बजे से शुरू होकर सायं 6 बजे तक संपन्न होगा
देवरिया से राबी शुक्ला
KC NEWS। यूपी में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर देवरिया जनपद के डीएम आशुतोष निरंजन सह जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) ने गुरुवार को कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किए गए हैं। सभी मतदान केन्द्रों/बूथों पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई है। गड़बड़ी करने वाले किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। जनपद में कुल 2439461 मतदाता है, जो मतदान के दिन अपने मत का प्रयोग करेगें। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि वे भयमुक्त होकर अपने मत का प्रयोग करें और निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने में सभी लोग सहयोग करें। जनपद को 16 जोन एवं 176 सेक्टर में बांट कर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है, जो अपने क्षेत्र में पैनी नजर रखेंगे। इसके अलावे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की विकास खंडवार तैनाती नोडल अधिकारी के रुप में भी किया गया है।
जनपद में 19620 कर्मियों की लगाई ड्यूटी
उन्होंने कहा कि जनपद में 685 जिला पंचायत सदस्य, 6701 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 11837 ग्राम पंचायत सदस्य एवं 7570 ग्राम प्रधान प्रत्याशियों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित मतदान दिवस 26 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से मतदान शुरू होकर सायं 6 बजे तक संपन्न होगा। मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 1463 मतदान केन्द्र एवं 3831 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। मतदान पार्टियों की रवानगी और मतपेटिकाओं के जमा एवं मतगणना स्थल भी चयनित कर लिए गए हैं। इस कार्य में कुल 760 वाहनो की आवश्यकता होगी, जिसकी पूर्ति कर ली गयी है। आरक्षित सहित कुल 4221 पोलिंग पार्टी गठित की गयी है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी व 3 मतदान अधिकारी सहित कुल 4 कर्मी चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक टीम में लगाये गये हैं। इस प्रकार आरक्षित सहित कुल 19620 कर्मी की तैनाती की गयी है, जिसमें 13428 पुलिस कर्मी एवं 6192 महिला कर्मी की ड्यूटी मतदान प्रक्रिया के लिये लगाई गयी है।
सभी विकास खंडों के निर्धारित स्थलों से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत)/ डीएम ने बताया है कि जनपद में 176 न्याय पंचायत, 1185 ग्राम पंचायत है एवं 56 जिला पंचायत, 1365 क्षेत्र पंचायतों की संख्या है। मतदान पार्टियां सभी विकास खंडों के निर्धारित स्थलों से रवाना होंगी एवं विकास खंडों में ही निर्धारित स्थलों पर मतपेटिकाएं जमा करने के साथ ही मतगणना आगामी 2 मई को की जाएगी।
विकास खंड वार बनाये गये मतदान केन्द्रों के विवरण अनुसार देसही देवरिया में 73, भाटपाररानी में 83, देवरिया सदर में 111, सलेमपुर में 109, भागलपुर में 96, बरहज में 78, बनकटा में 86, लार में 102, बैतालपुर में 98, गौरी बाजार में 107, भलुअनी में 108, रुद्रपुर में 99, पथरदेवा में 85, रामपुर कारखाना में 75, भटनी में 89 एवं तरकुलवां विकास खंड में 64 मतदान केन्द्र सहित कुल 1463 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।
शासकीय व्यवस्थाओं के तहत अपने दायित्वों का निर्वहन करें कर्मचारी
डीएम ने सभी जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता से चुनाव को सम्पन्न कराने का निर्देश दिया है । उन्होने यह भी कहा है कि मतदाप पार्टियां किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगी। शासकीय व्यवस्थाओं के तहत अपने दायित्वों का निर्वहन करेगें व निर्वाचन की सुचिता व निष्पक्षता को पूरी तरह से बनाये रखेंगे। ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे, जिससे निर्वाचन की पवित्रता प्रभावित हो।