लखनऊ और वाराणासी में पहुंची ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ लोगों के लिए करेगी संजीवनी का कार्य
लखनऊ और वाराणसी में कोरोना रोगियों के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित होगी : रेलमंत्री
KC NEWS। ऑक्सीजन की कमी से कोविड-19 के 2nd वेब के बढ़ते प्रकोप का शिकार हो रहे लोगों की मौतों के बीच यूपी के लखनऊ और वाराणासी में ऑक्सीजन लेकर पहुंची ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ लोगों के लिए संजीवनी का कार्य करगी। इससे कोरोना पीड़ित मरीज, जिन्हें ऑक्सीजन की बेहद जरूरत हैं उन्हें मदद मिलेगी। रेल मंत्री, वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले और खाद्य और सार्वजनिक वितरण भारत सरकार ने ट्ववीट कर यह जानकारी दी है कि देश भर में ऑक्सीजन की आपूर्ति का कार्य निरंतर जारी है। उन्होंने अपने ट्ववीट के माध्यम से यह बताया है कि बोकारो-लखनऊ के बीच ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ के माध्यम से लखनऊ और वाराणसी में ऑक्सीजन की आवश्यकता की आपूर्ति की गयी। इससे लखनऊ और वाराणसी में कोरोना रोगियों के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।