UP@Panchayat Election…आसामाजिक तत्वों को तत्काल उठा लेगा प्रशासन
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव@प्रशासननिक तैयारी पूरी
- कोविड-19 के 2nd वेब के बढ़ते संक्रमण के बीच यूपी में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में जनपद देवरिया में 26 अप्रैल को होगी वोटिंग
- सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम के बीच जनपद में कुल 2439461 मतदाता अपने मत का करेंगे प्रयोग
- 16 जोन एवं 176 सेक्टर में बंटा जनपद, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात, चंहू ओर रखेंगे पैनी नजर
- मतदान के दिन कोई भी समस्या होने पर करें कंट्रोल रूम के 05568-229600, 9415277539, 9936782055, 9450682638 इन नंबरों पर फोन
देवरिया से राबी शुक्ला
KC NEWS। कोविड-19 के 2nd वेब के बढ़ते संक्रमण के बीच यूपी में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में जनपद देवरिया में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत जिला प्रशासन पारदर्शी चुनाव कराने को लेकर मुक्कमल तैयारी कर चुका है। जनपद में कुल 2439461 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेगें। सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों/बूथों पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई है। गड़बड़ी करने वालों पर प्रशासन पैनी नजर रख रहा है। किसी भी दशा में प्रशासन ऐसे आसामाजिक तत्वों को तत्काल उठा लेगा। किसी भी कीमत प्रशासन उन्हें छोड़ेगा नहीं। कानूनी कार्रवाई के तहत उन्हें जेल भेज देगा। जनपद को 16 जोन एवं 176 सेक्टर में बांट कर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है, जो अपने क्षेत्र में पैनी नजर रखेंगे। इसके अलावे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की विकास खंडवार तैनाती नोडल अधिकारी के रूप में भी की गई है।
डीएम सह जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) आशुतोष निरंजन ने बताया है कि मतदान कार्य को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। संबंधित जिम्मेदारों को दिशा-निर्देश जारी क दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सकुशल चुनाव संपन्न कराने को लेकर कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है। कंट्रोल रूम पर चुनाव से संबंधित किसी भी तरह की मिली सूचना का तत्काल फॉलो किया जाएगा। प्राप्त सभी समस्याओं का संज्ञान लेने के साथ उसका समाधान किया जाएगा।
विकास भवन में कंट्रोल रूम स्थापित, चुनाव कराने में महति भूमिका निभाएंगे कर्मी
डीएम ने बताया कि सकुशल चुनाव संपन्न कराने को लेकर विकास भवन के गांधी सभागार में कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है, जहां 05568-229600, 9415277539, 9936782055, 9450682638 इन नंबरों पर सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा सकता है। उपरोक्त इन नंबरों पर जनपद में वोटिंग के दिन पंचायत चुनाव से संबंधित किसी भी जानकारी, समस्या, शिकायत, वाद-विवाद होने की स्थिति सहित अन्य किसी भी प्रकार की चुनाव से जुड़ी जानकारी दी जा सकती है। कंट्रोल रूम में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी सूचनाओं को संबंधित जिम्मेदारों तक पहुंचाने का कार्य कर निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने में अपनी महति भूमिका का निर्वहन करेंगे।
मतदान ड्यूटी करने में हिला-हवाली करने वाले कर्मी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
डीएम ने बताया कि 26 अप्रैल को सकुशल व शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए मतदान पार्टियां विकास खंडों के निर्धारित स्थल से अपने तैनाती स्थल के लिये रवाना होगी। इसके लिए मतदान कार्मिकों को प्रत्येक दशा में 25 अप्रैल को प्रातः 6.30 बजे निर्धारित स्थलों पर पहुंचना अनिवार्य होगा। किसी भी दशा में कोई मतदान कर्मी अनुपस्थित नही होना चाहिए और कोई मतदान ड्यूटी करने में हिला-हवाली का रवैया न अपनाए, अन्यथा ऐसा करने वाले कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एडीएम ने कहा-48 घंटे पूर्व बंद हो जाएगा चुनाव प्रचार
निर्वाचन अधिकारी सदस्य जिला पंचायत/ अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन कुवर पंकज ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 अन्तर्गत सदस्य जिला पंचायत देवरिया के पदों पर निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार मतदान दिवस 26 अप्रैल से 48 घंटे पूर्व बंद हो जाएगा और इसके उपरान्त प्रचार की अनुमति नहीं होगी। चूकी सभी जिला पंचायत सदस्य एवं उनके चुनाव अभिकर्ता को मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्रों का भ्रमण करना होगा। ऐसे प्रत्याशियों एवं चुनाव अभिकर्ताओं, जिन्हें निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी सदस्य जिला पंचायत के हस्ताक्षर से पीला पहचान पत्र निर्गत किया गया है उसके मूलप्रति के साथ प्रत्याशी एक वाहन, जिसमें प्रत्याशी व मात्र एक ड्राईवर (दो व्यक्तियों को) मात्र अपने मतदान केन्द्रों का भ्रमण करने हेतु अनुमन्य होगा। अपरिहार्य कारणों में प्रत्याशी के भ्रमण न कर पाने की स्थिति में उनके अधिकृत चुनाव अभिकर्ता द्वारा अपने पहचान पत्र (पीला, मूल प्रति ) के साथ मात्र मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया जा सकेगा।