UP@वेंटिलेटरों की खरीद के लिए सदर विधायक ने दिए 30 लाख रुपए
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
कोविड-19
- यूपी के देवरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ. सत्यप्रकाश मणि ने बढ़ रही कोविड मरीजों की संख्या पर जताई चिंता, जिला प्रशासन से वार्ता कर कहा-कोविड वार्ड में बढ़ाई जाए वेंटिलेटरों की संख्या
- विधायक की आंवटित राशि की अनुसंशा के बाद सीडीओ ने सीएमओ को कोविड के मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद करने का जारी किया निर्देश, कहा-तत्काल की जाए व्यवस्था
देवरिया से राबी शुक्ला
KC NEWS। बढ़ रहे कोविड-19 के 2nd वेब के संक्रमण से लगातार बढ़ी रही कोविड मरीजों की संख्या पर यूपी के जनपद देवरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ. सत्यप्रकाश मणि ने चिंता जताई है। कोविड-19 की रोकथाम और मरीजों का बेहतर इलाज हो, इसको लेकर उन्होंने जिला प्रशासन से वार्ता कर जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में वेंटिलेटरों की संख्या बढ़ाने को कहा है। यहीं नहीं विधायक ने वेंटिलेटरों की कमी को पूरा करने के लिए अपने क्षेत्र विकास निधि से 30 लाख रुपए आवंटित की है।
यह भी पढ़े…Health related काम की खबर…यदि आपको सांस लेने में तकलीफ है तो इसे कम करने में कारगर होगी ‘प्रोनिंग’ प्रक्रिया…https://khabarichiraiya.com/health-related-work-news/
विधायक की आंवटित राशि की अनुसंशा करते हुए सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन को पत्र जारी कर तत्काल वेंटिलेटरों की खरीद कर इसकी कमी को पूरा कर कोविड वार्डों में इसकी व्यवस्था कराने को कहा है। ताकि समय रहते और समय पर कोविड मरीजों का इलाज कर उन्हें कोविड के खतरे से बाहर निकालकर उनकी रक्षा की जा सके।
यहां यह जाने कि…कोविड-19 को हराने के लिए DM देवरिया ने Public से क्या अपील की…https://khabarichiraiya.com/dm-ashutosh-niranjan-appeal-to-citizens/
बताया जाता है कि उधर विधायक का पत्र मिलते ही सीडीओ ने जनपद के सीएमओ को कोविड के मरीजों की रोकथाम के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद करने का निर्देश जारी किया है।
अन्य खबरों के लिए आप हमारे https://khabarichiraiya.com/ पर बने रहें…