कोरोना ने ली देवरिया के दाे सीए आनंद लाट और आमोद सिंह की जान
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
कोविड-19 का कहर
चार्टर्ड एकाउंटेंट परिवारों में शोक की लहर, 7 दिनों तक बंद रहेंगे सभी के दफ्तर, 2 मई से सभी अपने-अपने काम पर लौटेंगे


देवरिया से राबी शुक्ला
KC NEWS। कोविड-19 के 2nd वेब का कहर बढ़ता ही जा रहा है। कोविड-19 के संक्रमण के शिकार जनपद के दो Chartered Accountant ( CA) को अपनी जान गंवानी पड़ी। जान गंवाने वालों में शहर के रहने वाले आनंद लाट और आमोद सिंह का नाम शामिल है। इससे जनपद के चार्टर्ड एकाउंटेंटों में शोक की लहर है। इस घटना के शोक में अपने साथियों की याद में जनपद के चार्टर्ड एकाउंटेंट 7 दिनों तक अपना-अपना दफ्तर बंद रखेंगे। दो मई से सभी के दफ्तरों में कामकाज शुरू होगा। बताया जाता है कि आनंद लाट और आमोद सिंह का इलाज गोरखपुर में चल रहा था। जहां इलाज के दौरान कुछ दिन पहले आनंद लाट का निधन ऑक्सीजन की कमी से हो गया, वहीं 25 अप्रैल 2021 को ऑक्सीजन की ही कमी के कारण आमोद सिंह की भी सांस की डोर टूट गई। आमोद सिंह के बारे में बताया जाता है कि आमोद ने 25 अप्रैल 2021 की सुबह अपने चार्टर्ड एकाउंटेंट दोस्तों को मैसेज कर कहा था कि अब वे ठीक हो रहे हैं, जल्द ही आकर सबसे मिलेंगे। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था, कुछ ही देर में पता चला कि डॉटर ने उन्हें सीटी स्कैन के लिए बुलाया और उसी दौरान उनका ऑक्सीजन लेवल कम होने लगा और देखते ही देखते उन्होंने दम तोड़ दिया।
क्या आपको सांस लेने में तकलीफ है…जरूर पढ़े, मिलेगी राहत…https://khabarichiraiya.com/health-related-work-news/
चार्टर्ड एकाउंटेंटों ने कहा-सिस्टम की गड़बड़ी का नतीजा का है कि आज हमारे बीच हमारे दो साथी नहीं हैं
सोमवार को जारी एक बयान में चार्टर्ड एकाउंटेंटों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सिस्टम की गड़बड़ी का नतीजा का है कि आज हमारे बीच हमारे दो साथी नहीं हैं। कहा कि कोरोना के इलाज के दावे चाहें, जितने किए जाएं पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है। कहा कि इस घटना से चार्टर्ड एकाउंटेंट परिवार पूरी तरह मर्माहत है, इसलिए हम सभी ने 7 दिनों तक अपना-अपना दफ्तर बंद रखने का फैसला लिया है, अब वे सभी 2 मई से अपने-अपने काम पर लौटेंगे।
जानें DM देवरिया ने Public से क्या अपील की…https://khabarichiraiya.com/dm-ashutosh-niranjan-appeal-to-citizens/
रिर्टन दाखिल करने के लिए अतिरिक्त छूट नहीं मिलने से चार्टर्ड एकाउंटेंटों में खासा नारजगी
चार्टर्ड एकाउंटेंटों ने बताया कि इन दिनों जनपद के चार्टर्ड एकाउंटेंटों को दो तरफा मार झेलनी पड़ रही है। कहा कि एक तरफ कोरोना के संक्रमण का कहर बरप रहा है तो दुसरी तरफ सरकार की पॉलिसी की मार झोलनी पड़ रही है। हर माह की 20 तारिख को रिर्टन दाखिल करने की तारिख सरकार ने तय कर रखी है। कहा कि कोरोना के संक्रमण का खतरा मोल लेकर उन्हें अपने कार्यों को पुरा करनेअंजाम देने की लाचारी है। सरकार को चाहिए कि कोरोना के खतरे को देखते हुए रिर्टन दाखिल करने के लिए अतिरिक्त छूट देनी चाहिए। अतिरिक्त छूट नहीं मिलने चार्टर्ड एकाउंटेंटों ने खासा नारजगी भी जाहिर की।
यह भी जानें जिला प्रशासन कैसे करेगा वेंटिलेटर की खरीद…https://khabarichiraiya.com/sadar-mla-gave-30-lakh-rupees-for-the-purchase-of-ventilators/
इन्होंने व्यक्त की शोक संवेदना
चार्टर्ड एकाउंटेंट डाॅ. शत्रुघन प्रसाद अग्रवाल, अजय बर्नवाल, राहित अग्रवाल, रूपक अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, विनोद मद्देशिया, अक्षय छापड़िया, अनुराग केडिया, नवीन नांगलिया, गौरव अग्रवाल, अंकित बर्नवाल, पवन शुक्ला, संजय गुप्ता, शुभम अग्रवाल, मनोज गुप्ता और अमित गुप्ता शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आनंद लाट और आमोद सिंह के निधन की खबर से मन अत्यंत दु:खी है। ईश्वर पुण्य आत्मा को शांति दें एवं उनके परिजनों को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
क्या आप 18+ हैं?…तो इसे जरूर पढ़े…https://khabarichiraiya.com/covidvaccinationregistrationstartsfrom28april/
आगे और भी खबरों के लिए आप हमारे website https://khabarichiraiya.com/ पर बने रहें…