November 23, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

इस विकट संकट को तभी टाल सकते हैं जब हम सख्ती से सरकार की गाइड लाइन का पालन करें : सदर विधायक


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

UP@Corona

  • सदर विधायक ने जाना कोविड अस्पताल की व्यवस्थाओं का हाल
  • भर्ती कोरोना मरीजों को दी जा रहीं सुविधाओं और उन्हें दी जा रही दवाओं की ली जानकारी
  • नान कोविड मरीजों के लिए अस्पताल में अलग से बनाए गए ऑक्सीजन युक्त 25 और 30 बेड के विंग काे देखा और कोविड के अलावा अन्य बीमारियों के इलाज के लिये भर्ती मरीजों के वार्डों का भी जायजा लिया
  • विधायक ने सीएमओ व प्रभारी सीएमएस से कहा- कोविड से सम्बंधित जिस भी सामान, दवाई की जरूरत हो, उन्हें तुरन्त बताया जाए वे निश्चित ही उसे पूरा करेंगे

कोविड-19 पर यह जानें…https://khabarichiraiya.com/sadar-mla-gave-30-lakh-rupees-for-the-purchase-of-ventilators/

देवरिया से राबी शुक्ला

KC NEWS। जिला अस्पताल पहुंचे सदर विधायक डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि काेरोना के इस विकट संकट को हम लोग तभी टाल सकते हैं जब हम सभी सख्ती से सरकार की गाइड लाइन का पालन करें। इस विकट परिस्थिति में काम कर रहे डॉक्टरों, नर्सों और अस्पताल के कर्मचारियों का हौसला अफजाई किया। विधायक ने कहा कि आप सभी के इस परिश्रम से कोरोना के खिलाफ हम लड़ाई जरूर जीतेंगे। सदर विधायक ने प्रभारी सीएमओ व प्रभारी सीएमएस से कहा कि अस्पताल को इस समय खासकर कोविड से सम्बंधित जिस भी सामान, दवाई की जरूरत हो, उन्हें तुरन्त बताया जाए वे निश्चित ही उसे पूरा करेंगे।

पंचायत चुनाव की काउंटिंग 2 मई को…पढ़े पूरी खबर…https://khabarichiraiya.com/counting-three-tier-panchayat-election/

पर्ची काउंटर और कोविड जांच को बनवाया दो-दो गज की दूरी पर चुने से निशान
सदर विधायक शनिवार को जिला अस्पताल पहुंचे थे, जहां उन्होंने काविड अस्पताल की व्यवस्थाओं का हाल जाना। भर्ती कोरोना मरीजों को दी जा रहीं सुविधाओं उन्हें दी जा रही दवाओं की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने नान कोविड मरीजों के लिए अस्पताल में अलग से बनाए गए ऑक्सीजन युक्त 25 और 30 बेड के विंग काे देखा और कोविड के अलावा अन्य बीमारियों के इलाज के लिये भर्ती मरीजों के वार्डों का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई पर सतोष व्यक्त किया। वार्डों के निरीक्षण के दौरान मरीजों के बेड के पास एक से अधिक लोगों की भीड़ पर विधायक ने अस्पताल प्रशाासन पर नाराजगी व्यक्त की और खुद ही लोगों को संकट काल का दौर का हवाला देते हुए मरीज के पास सिर्फ एक ही अटेंडेंट को रह कर देख-रेख करने की आग्रह और अपील किया। अस्पताल की पर्ची काउंटर और कोविड का जांच की लंबी लाइन में कोरोना गाइड लाइन का पालन न होता देख कर्मचारियों की फटकार लगाई और खुद खड़े होकर दो-दो गज की दूरी पर चुने से निशान बनवाया। इस दौरान डाॅ. सुरेन्द्र सिंह, डाॅ. एएम वर्मा, डाॅ. पीके श्रीवास्तव, उमेश मिश्रा, अम्बिकेश पाण्डेय, ओमप्रकाश मणि सहित अस्पताल के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

जानें कितने परसेंट हुई थी पोलिंग https://khabarichiraiya.com/uppanchayat-election/

आगे की खबरों के लिए आप हमारे website https://khabarichiraiya.com/ पर बने रहें…

 

error: Content is protected !!